सिसौरा ग्राम पंचायत में मानक विहीन निर्माण कार्य करा सरकारी धन की लूट के लग रहे आरोप-
ग्राम झखरा में मानक विपरीत गुणवत्ता रहित निर्माण इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य कराए जाने वअपूर्ण खड़ंजा के बावजूद कार्य पूर्ण दिखाकर भुगतान निकल जाना बना चर्चा का विषय
लखीमपुर खीरी- विकासखंड फूल बेहड की ग्राम पंचायत शिशोरा में प्रधान व सचिव की मिली भगत से मानक विपरीत गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य करा सरकारी धनराशि का बंदर बाट कर लिए जाने का मामला सामने आया है ।सूत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नहर पटरी से अमोल सिंह सरदार के झाला तक कराए गए खडंजा निर्माण में मानकों की अनदेखी तो की ही गई है साथ ही साथ आधा अधूरा कार्य कराकर भुगतान निकाल लिए जाने के आरोपों का सिलसिला थंमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
लोगों की जुबानी सत्य माने तो खडंजा आज भी अपूर्ण पड़ा देखा जा सकता है ।वही शिशोरा ग्राम पंचायत के मजरा झखरा में मझिले पंडित के घर तक लगवाए जा रहे इंटरलॉकिंग में जमकर रेशियो को तोड़ते हुए मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ।लोगों ने बताया कि पीला ईंट से इंटरलॉकिंग की बॉक्सिंग का निर्माण करने के साथ-साथ खडंजे से निकली ईटों से नाली का निर्माण करने तथा इंटरलॉकिंग के नीचे रोडा डालने के नाम पर महज रस्म अदाएगी कर सरकारी धन की लूट का खेल खेला जा रहा है ।यहां तक गीली इंटरलॉकिंग ईट बिछाई जा रही है ।
उक्त के अलावा लोगों ने ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के गठजोड से विकास के नाम पर भारी भ्रष्टाचार करके अपनी-अपनी तिजोरिया पर लिए जाने के गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। झखरा गांव के दर्जनों लोगों का आरोप है की इंटरलॉकिंग निर्माण में महज खाना पूर्ति कर सरकारी योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है ।और अपनी जेब में भरी जा रही हैं ।जिम्मेदार सब कुछ जानकार भी अंजान बने बैठे हैं ।यदि उक्त मानक विपरीत कराये जाए रहे निर्माण कार्यों की कराई जाए जांच तो बड़ा खुलासा होना तय होगा।
उक्त मानक विपरीत कराए जा रहे इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का जब लोगों द्वारा विरोध किया गया तो सचिवआकांक्षा जायसवाल द्वारा डराया धमकाया जा रहा है और जेल भेजे जाने की धमकी दिए जाने के भी आरोप ग्रामीणों ने ऑन कैमरा पंचायत सचिव आकांक्षा जयसवाल पर लगाए हैं।
Comment List