आधार संशोधन केन्द्रों में खुलेआम 100 रुपए की हो रही वसूली

आधार संशोधन केन्द्रों में खुलेआम 100 रुपए की हो रही वसूली

कौशाम्बी।
 
जनपद आधार कार्ड में संशोधन के लिए सरकार ने निशुल्क निर्देश दिये हैं लेकिन सरकार के निर्देश के विपरीत पूरे जिले में खुलेआम आधार कार्ड संशोधन में व्यक्ति से वसूली हो रही है l
 
आधार संशोधन में इतनी लम्बी भीड़ लगती है कि लोग 100 रुपए देने के बाद भी अपने आधार कार्ड को संशोधन करवाने के लिए कई कई घण्टे तक आधार संशोधन केन्द्रों में खड़े रहते हैं पूरे दिन विभिन्न आधार संशोधन केन्द्रों में हजारों ग्राहक परेशान है
 
लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है डाकघर से लेकर बैंक तक हर जगह पर आधार संशोधन केन्द्रों में वसूली का खेल मनमानी तरीके से चल रहा है आम जनता हो हल्ला मचा रही है लेकिन इसका कहीं पर भी असर नहीं दिखाई पड़ रहा है। 
 
आधार संशोधन के नाम पर सबसे ज्यादा मुसीबत गरीब कमजोर वर्ग के सामने खड़ी है कई- कई घण्टे कभी-कभी तो कई-कई दिन आधार संशोधन केन्द्रों पर पहुंचना पड़ता है जिससे उनके रोजी रोजगार भी बन्द हो जाते हैं आने-जाने में भाड़ा भी खर्च होता है साथ में आधार संशोधन में रकम भी देनी पड़ती है l
 
अब सवाल उठता है कि सरकार के नियम के विपरीत कब तक आधार संशोधन के नाम पर केन्द्रों में मनमानी चलती रहेगी और मनमानी करने वाले आधार संशोधन केन्द्र के संचालको पर आखिर मुकदमा दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी कराये जाने और गलत तरीके से आधार संशोधन में वसूली करने वाले संचालकों के कारनामे पर रोक लगाये जाने का प्रयास अधिकारियों द्वारा क्यों नहीं किया जा रहा है यह सोंचनीय विषय है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel