अज्ञात वाहन के टक्कर से ऑटो कर के परखच्चे उड़े 

 तीन कार  सवार युवकों की इलाज के दौरान मौत

अज्ञात वाहन के टक्कर से ऑटो कर के परखच्चे उड़े 

भीखमपुर। कस्बे के चौराहे पर अज्ञात वाहन की टक्कर में अल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 4 युवकों में 3 की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि चालक को इलाज के लिए बरेली भर्ती कराया गया है।मौके पर पहुंची मितौली पुलिस ने 112 और एंबुलेंस से सभी को इलाज के लिए गोला सीएचसी भेज दिया जहां डाक्टरों ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया। भीखमपुर कस्बे के चौराहे पर शनिवार देर रात करीब 10 बजे एक कस्ता की ओर से आ रही अल्टो कार को लखीमपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कार में सवार 4 लोगों सहित 50 मीटर दूर मोहम्मदी रोड के किनारे लगे खोखे के पास जा गिरी।मौके पर मौजूद मितौली पुलिस और ग्रामीणों ने एक एक कर गंभीर घायलों को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला सभी के शरीर से खून निकल रहा था। आनन फानन में 112 और एंबुलेंस से चारों को गोला सीएचसी भेज दिया। जहां डाक्टरों की टीम ने हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ककलापुर निवासी विपिन कुमार वर्मा 35 पुत्र राम कुमार वर्मा,नवनीत कुमार वर्मा उर्फ सतीश 32 पुत्र श्रीराम वर्मा निवासी भारत भूषण कालोनी गोला और पंकज वर्मा 27 वर्षीय पुत्र शिव कुमार, निवासी सिसावा कला थाना को मृत घोषित कर दिया। जबकि पीलीभीत निवासी चालक सुनील को राममूर्ति अस्पताल बरेली के लिए रेफर कर दिया गया।

मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है मितौली के डोकरपुर निवासी पेस्टसाइड के दुकानदार विपिन वर्मा ने बताया कि हम सभी 4 लोग 20 तारीख को घर से रीच ऑफ साइंस पेस्टीसाइड कंपनी के प्रभारी ककलापुर निवासी विपिन वर्मा,भारत भूषण कालोनी गोला निवासी दुकानदार नवनीत वर्मा और पंकज वर्मा निवासी सीसावा कला को कंपनी की गाड़ी लेकर 20 फरवरी को मीटिंग अटेंड करने हरिद्वार गई थी। वहां से वापस सभी साथी हमें डोकरपुर छोड़ने आए थे।

उसके बाद उसी ऑल्टो कार से वापस गोला लौट रहे थे। चालक समेत 4 लोग कार में सवार होकर डोकरपुर से भीखमपुर चौराहे पर कर से पहुंचे ही थे कि अचानक लखीमपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार 10 बजे उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं कार 50 मीटर दूर मोहम्मदी रोड पर जाकर गिरी। हादसा इतना भीषण था कि शव कार में बुरी तरह से फस गये।कार का दरवाजा तोड़कर मितौली पुलिस और ग्रामीणों ने निकाल कर एंबुलेंस से गोला भेज दिया।

कस्बे की प्रमुख समस्या मुख्य चौराहा
चौराहे पर आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं जिसमें  आजमगढ़ निवासी चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी कानपुर का छात्र अश्वनी यादव 24 सितंबर 2024 की रात को अज्ञात में टकराकर मौत हो गई थी। वहीं 2 जनवरी 2025 को कस्बे के किसान अनिल कुमार त्रिवेदी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें मौके पर मौत हो गई थी।

अभी तक कई लोग मौत के मुंह में समा गए जबकि कई घायल हो गए। कस्बे के लोग आए दिन हो रहे ऐसे बड़े हादसों से भयभीत और परेशान हैं।चौराहा रात को डेंजर जोन बन गया है।निकलने वाले राहगीरों और कस्बे के लोगों के लिए हर समय डर लगा रहता है। कस्बे के चौराहे पर आए दिन हादसे होने से कस्बे के लोग भयभीत और परेशान हैं।

कस्बा निवासी होटल दुकानदार कुलदीप त्रिवेदी का कहना है चौराहे पर मितौली पुलिस की ओर से 2 महीना पहले ड्रम रखवाई गई थीं।जिनको तेज वाहनों ने दो बार टक्कर मारकर हटा दिया। कस्बे के युवा भाजपा नेता सुधाकर बाजपेई का कहना है जबतक प्रशासन की ओर से चौराहे पर निकलने वाले वाहनों की रफ्तार नहीं थमेगी तबतक हादसे होना नहीं बंद होंगे। पास में पान के खोखे की दुकान चला रहे पवन कुमार मिश्रा उर्फ छोटू ने बताया इतनी तेज टक्कर हुई हम कई लोग समझ ही नहीं पाए हादसा देखकर रोंगटे खड़े हो गए। वहीं चौराहे के रहने वाले अतुल कुमार द्विवेदी,संदीप त्रिवेदी समेत सैकड़ों लोड डिवाइडर बनाने की मांग कर रहे हैं।शासन प्रशासन चौराहे पर डिवाइडर की विशेष व्यवस्था कराए अन्यथा ऐसे ही हादसे रोज होते रहेंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel