अलमबाग से अकबरपुर जा रही बस का भीषण हादसा, एक की मौत, कई घायल
On

सोहावल, अयोध्या। आलमबाग से अकबरपुर, अंबेडकर नगर जा रही बस गुरुवार सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना सोहावल क्षेत्र में बरवा चौकी के पास, सत्ती चौरा से 200 मीटर पहले हुई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान अजय सिंह के रूप में हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस चालक सड़क किनारे खड़ी एक कार को बचाने के प्रयास में संतुलन खो बैठा, जिससे बस खंती (गड्ढे) में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
राहगीरों ने की घायलों की मदद
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रशासन का बयान
पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
यात्रियों में दहशत
इस दुर्घटना के बाद बस यात्रियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है। घायलों की स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सभी को उचित चिकित्सा सुविधा देने का आश्वासन दिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Mar 2025 14:49:37
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List