मुख्यमंत्री की घोषणा हुई हवा हवाई
On

देवरिया। बैतालपुर चीनी मिल चलाने हेतु चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में धरना 128 वें दिन जारी रहा । धरने पर जिले के कोने-कोने से आए किसानों ने भाग लिया किसानों ने एक स्वर से कहा कि अगर बैतालपुर चीनी मिल को चलाना नहीं था तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ने देवरिया के चुनावी जनसभाओं में चार-चार बार घोषणा क्यों किया। एक आम आदमी तथा जिम्मेदार मुख्यमंत्री के घोषणा में भारी अंतर होता है।
इस प्रकार सरकार के मनसा पर संदेह होना स्वाभाविक है अतः किसानों की अपील है सरकार से की इस संदेह का तत्काल निवारण करते हुए बैतालपुर चीनी मिल निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करें। धरने में समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि, त्रिपाठी विकास दुबे ,राम प्रकाश सिंह, पंडित वेद प्रकाश ,बकरी दन उर्फ बरकत अली ,राम इकबाल चौहान विजय शंकर कर्मयोगी ,रामनिवास पांडे ,जगदीश यादव , संजीव कुमार शुक्ला, विजय कुमार सिंह ,बनारसी प्रसाद ,शिव प्रसाद बारी, अशोक मालवीय, दीनदयाल शर्मा ,रामकृपाल चौहान ,रामलाल गुप्ता ,ध्रुव देव यादव ,हरि चौधरी, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Mar 2025 14:49:37
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List