भूमाफियाओं ने खत्म किया तालाब का अस्तित्व।
On

लखीमपुर खीरी- बगैर कानूनी ढंग से तालाब को पाटकर कर दी प्लाटिंग। मामलाकस्बा खीरी के मोहल्ला हनिया टोला में गाटा संख्या 71 नंबर में 30 डिश्मिल तालाब को पाट दिये जाने का हैबताते चले तालाब खोजो तालाब बचाओ अभियान में उक्त तालाब की हुई थी पुष्टि।सूत्र बताते है कि तत्कालीन लेखपाल की मिली भगत से मामले को दबा दिया गया। लेकिन उक्त तालाब नगर पंचायत खीरी के अभिलेखों में अभी भी दर्ज है मामले कि जिलाधिकारी से शिकायत किये जाने की बात सामने आई है.कस्बा खीरी के मोहल्ला हनिया टोला का मामला। कई तालाबों पर दिनदहाड़े अवैध कब्जा करके अवैध बिक्री और अवैध निर्माण कर दिए गए और जिला प्रशासन सब कुछ देख कर मूक दर्शक बना रहा।
पुलिस चौकी खीरी टाउन के आगे पुलिया से जो सड़क रेलवे क्रासिंग की तरफ जाती है उसके शुरू में जिंसी स्कूल के सामने के इलाके में देखो कितने मकान तालाब को पाटकर बना दिये गए हैं। बेवक़ूफ़ बनाने के लिए नाकारा लोग कहेंगे कि कागज़ पर तालाब दर्ज नहीं है। जबकि इस बात को मान लेना गधे होने की दलील है। देखा ये जाता है कि मौके पर क्या है। मौके पर तो बहुत पुराना तालाब ही है।
इसके दक्षिण के किनारे पर तालाब के लम्बे चौड़े रकबे को पाटकर भू माफियाओं ने नियम, कायदे और कानून को अपने जूतों के नीचे रौंद डाला है अवैध तरीके से तालाब की ज़मीन बिक्री करके करोड़ो का वारा न्यारा हो चुका है और कई जगहों पर वर्तमान में हो रहा है लेकिन जिम्मेदारों की आंखे नाबीना बनी हुई हैं। क़स्बा खीरी में जितने धड़ल्ले से तालाबों पर अवैध कब्जा किया गया और प्लाट बेंचे गए उसके मद्देनजर ऐसा कहना गलत न होगा कि इतनी ढिठाई से लूट तो 1857 के ग़दर में भी नहीं हुई थी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

17 Mar 2025 13:33:06
बस्ती। जिले में शहर में होली की तैयारियों के बीच, 'साथी हाथ बढ़ाना' ट्रस्ट ने एक नेक काम करके समाजसेवा...
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
17 Mar 2025 15:22:42
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...
Online Channel

शिक्षा

Comment List