ओबरा में कुशवाहा समाज का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न

होली मिलन

ओबरा में कुशवाहा समाज का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न

कुशवाहा समाज का होली मिलन समारोह

वीरेंद्र कुमार/आर.एन सिंह (संवाददाता) 

ओबरा / सोनभद्र - होली के बीते दूसरे सप्ताह में नगर में स्थित कुशवाहा समाज में बड़े ही धूमधाम से होली मिलन का कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ । जिसकी अध्यक्षता अमित सिंह कुशवाहा ने किया। उन्होंने सर्वप्रथम होली में आए सभी समाज के सदस्यों और पदाधिकारियों को अबीर, गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

इसी तरह समारोह में उपस्थित सैकड़ों महिला पुरुष ने बड़े ही धूमधाम से होली मनाया। जहाँ बड़े बुजुर्ग बच्चे महिलाएं सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। तत्पश्चात छोटे बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोग हंसी से लोटपोट हो गये। कार्यक्रम के दौरान गुजिया , पापड़ , चिप्स और अनेकों प्रकार के पकवान रखे गए थे जिसे उपस्थित सभी लोगों ने लिया और खूब मौज मस्ती किया ।

जिसके क्रम में मुख्य अतिथि कुशवाहा के संरक्षक देव प्रकाश मौर्य ने सभी को बधाई दी और इस तरह के मनोरंजन भरे होली मिलन को देखकर अपने बचपन के दिन को याद को ताजा किया। वहीं सुरेश मौर्य ने सभी लोगों को बधाई दिया और होली मिलन कार्यक्रम की सराहना की ।इस मौके पर उपस्थित गयानाथ कुशवाहा ने होली मिलन पर उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए  कहा कि जो महिलाएं अपना बहुमूल्य समय निकाल कर इस कार्यक्रम में आई हैं उनके ऊपर घर के साथ साथ समाज की भी जिम्मेदारी होती है इसलिए उनका आना हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम के अन्त में उपसचिव रामदेव मौर्य ने सभी आये हुए लोगों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल सिंह, इं राकेश कुशवाहा, निर्मल सिंह, कृष्णानंद सिंह, आनंद शेखर मौर्य, गौतम सिंह, मनोरमा मौर्या , पुष्पा सिंह, गिरजा मौर्य, राधिका देवी, सुषमा कुशवाहा, शेषनाथ सिंह, इं सुरेंद्र सिंह, आकाशवाणी ओबरा से सचिन वर्मा, संजू सिंह, मनोज कुशवाहा, इं अतुल कुमार मौर्य, सूर्यनाथ सिंह, इं दशरथ सिंह, इं रामगंज सिंह, परमानंद सिंह, इं हीरालाल सिंह, कंचन सिंह, रीना मौर्या , विश्राम मौर्या, दिलीप कुशवाहा, शिव भजन मौर्य, शशिहास सिंह, गणेश कुशवाहा, संजीत कुमार, साजन कुमार, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह आदि समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel