सोनभद्र में मत्स्य पालन योजनाओं पर जिलाधिकारी की बैठक

महिलाओं को सशक्त बनाने देने पर जोर

सोनभद्र में मत्स्य पालन योजनाओं पर जिलाधिकारी की बैठक

अजीत सिंह (ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -

जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना एवं महिला मत्स्य पालक सशक्तिकरण माता सुकेता योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक की गयी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि समिति के सदस्य सचिव आर०के० श्रीवास्तव सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि अपनद के महिला मत्स्य पालको एवं मछुआ समुदाय की महिलाओं की आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने तथा रोजगारित करने हेतु माता सुकेता महिला मत्स्य पालक सशक्तिकरण योजना लागू किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत कुल 130 आवेदन आन लाइन प्राप्त हुये, जिसमे 127 का पात्र घोषित किया गया। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत कुल 2281 आवेदन कुल 21 परियाजनाओ में प्राप्त हुये। जिसमें से कुल 2112 को पात्र तथा 169 को अपात्र घोषित किया गया।

जनपद के 2112 आवेदकों का मत्स्य पालन की योजनाओं से आच्छादन से जनपद में रोजगार के अवसर के साथ साथ मत्स्य पालको की आर्थिक सामाजिक स्थिति में सुधार होगा तथा जनपद की मत्स्य उत्पादन में वृद्धि होगी।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमेन्त कुमार सिंह, डी0सी0 मनरेगा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel