वर्तमान नौनिहाल ही राष्ट्र के भावी निर्माता - डॉ 0 आशुतोष मिश्रा ।
नौनिहाल ही राष्ट्र के भावी निर्माता - डॉ 0 आशुतोष मिश्रा ।

विद्यालय विद्यार्थियों के शिक्षण तथा कौशल निर्माण और विकास
अजयंत सिंह (संवाददाता)
अनपरा सोनभद्र - राष्ट्र और समाज की सेवा के प्रति समर्पित डीएवी स्कूल , अनपरा विद्यार्थियों के शिक्षण तथा कौशल निर्माण और विकास के लिए अनवरत प्रतिबद्ध ही नहीं, सतत क्रियाशील है ! सत्र 2025- 26 के लिए नामांकित शिशु छात्र / छात्राओं के स्वागत में विद्यालय के ईईडीपी विभाग को अनेक रंगों तथा तस्वीरों के सम्मिश्रण से सजाया गया,रंगीन पोशाकों में सुसज्जित शिशु विद्यालय के रंगीन परिवेश में प्रकार मिश्रित हो गए थे !
खुशी और उमंग के इस पावन माहौल में हवन का आयोजन किया गया l इस हवन में अभिभावकों को सादर आमंत्रित किया गया था और बड़े उत्साह के साथ अभिभावकों ने हवन में भाग लिया l वे सभी विद्यालय की व्यवस्था से अत्यंत प्रभावित थे और विद्यालय परिवार तथा परिसर के अनुकूल परिवेश की सराहना कर रहे थे l कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ 0 आशुतोष मिश्रा विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि डीएवी संस्था ने संपूर्ण राष्ट्र में एक नवीन क्रांति का सूत्रपात किया था और अपने उद्देश्य में पूर्ण सफल भी है l
बिना शिक्षा के किसी भी समाज या देश का विकास असंभव है l इस सत्य को समझकर ही इस संस्था ने अनेक विद्यालयों की स्थापना की जो अविराम राष्ट्र सेवा में समर्पित हैं ! प्रधानाचार्य ने अभिभावकों तथा एलएमसी के चेयरमैन अधिशासी अभियंता उमेश कुमार पांडेय के सहयोग की प्रशंसा की ! उन्होंने कहा कि इनके सहयोग के अभाव में विद्यालय अपने लक्ष्य की प्राप्ति में सफल नहीं हो सकता ! साथ ही उन्होंने ईईडीपी विभाग की शिक्षिकाओं के सहयोग और समर्पण भाव की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List