गरिमा के अनुरूप मनाई गई रामानंदाचार्य की जयंती।‌‌

बैंड बाजा घोड़ा डीजे के साथ निकाला संतो का जुलूस । प्रशासन ने की अगवानी। स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज। आद् जगद्गरू श्री रामानन्दाचार्य जी भगवान जी की 720 जयन्ती खाक चौक व्यवस्था समिति के तत्वावधान में बड़ी धूम धाम से मनाई गयी प्रात: 8 बजे श्री विजयरामभक्तमाल आश्रम से महन्त विजयरामदास जी के शिविर से आरती

बैंड बाजा घोड़ा डीजे के साथ निकाला संतो का जुलूस ।‌

 ‌प्रशासन ने की अगवानी।‌ ‌‌

स्वतंत्र प्रभात।‌‌

प्रयागराज।‌ आद् जगद्गरू श्री  रामानन्दाचार्य जी भगवान जी की 720 जयन्ती खाक चौक व्यवस्था समिति के तत्वावधान में बड़ी धूम धाम से मनाई गयी प्रात: 8 बजे श्री विजयरामभक्तमाल आश्रम से महन्त विजयरामदास जी के शिविर से आरती पूजा होकर प्रारम्भ हुई जो सम्पूर्ण खाक चौक में सभी सन्त महन्तो के शिविर में गया जहां  जगद्गुरू भगवान का सभी महन्तो द्वारा पूजन किया गया ।‌‌जलूस में बैन्ड घोडा डीजे भगडा भजन किर्तन होते हुये त्रिवेणी संगम पूजन श्री हनुमान मन्दिर दर्शन  तथा  श्री रामानन्दाचार्य मठ होते हुये मेला प्रशाशन के पाश पहुंचा जहां  जुलूस का सम्मान अपर ज़िलाधिकारी नगर एंव मेला अधिकारी  द्वारा किया गया

गरिमा के अनुरूप मनाई गई रामानंदाचार्य की जयंती।‌‌

जलूस में समिति के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर श्री सीतारामदास महात्यागी जी मं जगतरामदासजी मं दमोदरदास जी मं बिनैकाबाबाजी मैं रामनरेशदास जी मं हिटलर बाबाजी मे रामहद्रयदास जी मं अभिरामदास जी मं प्रह्लाददास जी मं जर्नादनदास जी मं बंजरगदास जी मं रामश्रेष्ठदास जी मं कपिलदेवदास जी मं मंन्जूल दास जी मं मानसकेशरी जी मं प्रभुदास जी मं रामेश्वर दास जी ऋषिकेश मं रामेश्वर दास जी काशी मं ब्रजभूषणदास जी मोरपंखी शिविर मं शशीकान्तदास जी अयोध्या मैं नरसिहदास जी जबलपुर मं मारुति धाम  मं सन्तोषदास सतुआबाबा जी और खाक चौक के सभी पुज्य सन्त महन्त उपस्थित रहे शोभायात्रा में बड़े धूमधाम से पूजन भजन हुआ  साथ में प्रशासन के समस्त अधिकारी गढ़ पुलीस प्रशासन सभी साथ रहे।और गरिमा के अनुसार उनकी सूरछा व्यवस्था चाक चौबंद रही।

गरिमा के अनुरूप मनाई गई रामानंदाचार्य की जयंती।‌‌


‌मौनी अमावस्या जैसे जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रतिष्ठित और माननीय संतो शंकराचार्य धर्मार्थ संस्थाओं का प्रयाग में आना शुरू हो गया है कल्प वासी पौष पूर्णिमा के पहले ही हजारों की संख्या में यहां तंबू कनात लगाकर एक धर्म नगरी बस चुके हैं मेले की रौनक धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है यद्यपि की मौसम अभी तक मेला प्रशासन और धर्म भीरु कल्प वासियों स्नानार्थियों की परीक्षा पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर ले चुका है लेकिन मेला प्रशासन और पुलिस की व्यवस्था और शहर देता से मिले में कोई अव्यवस्था नहीं दिखाई पड़ रही है।
‌प्रयागराज से दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel