गुणवत्ता युक्त शोध के लिए कृषि विश्वविद्यालय ने आईसीएआर से किया अनुबंध।

गुणवत्ता युक्त शोध के लिए कृषि विश्वविद्यालय ने आईसीएआर से किया अनुबंध।

कृषि के साथ-साथ पशुपालन के क्षेत्र में भी मिलेगा शोध को बढ़ावा-डाँ बिजेन्द्र सिंह



स्वतंत्र प्रभात


मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या का आईसीएआर रिसर्च कंपलेक्स फॉर ईस्टर्न रीजन के साथ शोध कार्य हेतु अनुबंध हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह कहा कि आईसीएआर के साथ अनुबंध होने पर विश्वविद्यालय की शोध गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का जो ईस्टर्न रीजन का अनुसंधान संस्थान पटना में स्थित है, वहां से आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के साथ अनुबंध स्थापित हो जाने के कारण कृषि के क्षेत्र मे शोध को एक नया आयाम मिलेगा।

 कृषि के साथ-साथ ही पशुपालन में जो शोध कार्य हो रहे हैं उसमें न केवल हमारे छात्रों को आगे आयाम प्रशस्त होंगे, बल्कि दोनों ही संस्थानों के वैज्ञानिकों को भी एक नई प्रगति का आसार प्रशस्त होगा । इस अनुबंध को हस्ताक्षरित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा की आगामी दिनों में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अन्य संस्थानों से भी अनुबंध स्थापित कर कृषि शिक्षा, पशुपालन शिक्षा एवं 

अनुसंधान में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अनुबंध को हस्ताक्षरित करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डी नियोगी, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ आर के जोशी, कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह आदि ने माननीय कुलपति महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वविद्यालय में शोध को बढ़ावा देने के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए प्रसन्नता जाहिर की।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel