2 दिन से हो रही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी

2 दिन से हो रही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की भैंस की हुई मौत    


स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर, अयोध्या मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में बुधवार की शाम से हो रही झमाझम बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई है वहीं किसानों को धान गन्ने की सिंचाई करने से भी राहत भी मिली है, बरसात होने के चलते विद्युत उप केंद्र कुमारगंज का इनकमिंग फीडर के उपकरण के जल जाने से दर्जनभर गांवों की विद्युत व्यवस्था खराब हो गई है। लोगों की मोबाइल व इनवर्टर भी डिस्चार्ज हो गए हैं।इतना ही नहीं सुबह से हो रही तेज बरसात के चलते खंडासा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी राजन दुबे की भैंस पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पशुपालन व तहसील प्रशासन के कर्मचारी

मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए तहसील प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी। आने जाने वाले संपर्क मार्गों पर भी जगह-जगह जलभराव हो गया है साइकिल मोटरसाइकिल के लोग तो आसानी से आ जा रहे हैं लेकिन पैदल चलने वाले लोगों को अच्छी-खासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं दूसरी ओर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक सीताराम मिश्रा का कहना है कि आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ साथ वर्षा होने की भी संभावना है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel