कोटवा मदनिया के ग्रामीणों ने की मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार होने की शिकायत

कोटवा मदनिया के ग्रामीणों ने की मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार होने की शिकायत

खंड विकास अधिकारी शकील अहमद से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि, मामला संज्ञान में आया है  जांच करा कर उचित कार्यवाही की जाएगी 


स्वतंत्र प्रभात 

महराजगंज रायबरेली महराजगंज विकासखंड के कोटवा मदनिया गांव में पंचायत मंत्री अतुल कुमार व ग्राम प्रधान द्वारा बगैर रिबोर के इंडिया मार्का हैंडपंप बनवाने के नाम पर फर्जी बिल बाउचर निकालकर धन का बंदरबांट किया गया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर किए गए शिकायती पत्र में कोटवा मदनिया गांव निवासी अनुपम जयसवाल ने कहा है कि, ग्राम पंचायत कोटवा मदनिया में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी अतुल कुमार कि, मिलीभगत से ग्राम पंचायत में बीते वित्तीय वर्ष 2021-22 व वित्तीय वर्ष 2022 23 में दिनांक 10 - 7 - 2022

को रिबोर के नाम पर ₹26310 बगैर रिबोर कराएं पैसा निकालकर धन का बंदरबांट किया गया है। जिसकी बाउचर संख्या 23 P 11 है। तथा पंचायत मंत्री के खाऊ कमाऊ नीति के चलते ग्राम सभा में विकास कार्य बाधित हैं। तथा बगैर काम कराए गए धन का बंदरबांट किया जा रहा है। जबकि प्रदेश की योगी सरकार व केंद्र की मोदी सरकार द्वारा विकासखंड महराजगंज के अनेक गांवो में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का

बोलबाला है। जिसके चलते विकासखंड के अनेक गांव में धन के बंदरबांट व विकास में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से हो चुकी है उसके बाद भी खाऊ कमाऊ नीति के चलते पंचायत मंत्री अतुल कुमार द्वारा फर्जी रिबोर दिखाकर धन का बंदरबांट किया गया है। जो निंदनीय है। यदि जल्द ही बगैर रिबोर कराए निकाले गए पैसे से विकास कार्य न कराया गया तो हम सभी ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विकासखंड में बैठे अधिकारी व कर्मचारियों की होगी। वही जब मामले में

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel