कजली मेला में आयोजित कार्यक्रमों से सांस्कृतिक धरोहर का होगा बखान

कजली मेला में आयोजित कार्यक्रमों से सांस्कृतिक धरोहर का होगा बखान

-डीएम की अध्यक्षता में कजली मेला की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक


-डीएम की अध्यक्षता में कजली मेला की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक

महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह

जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अगस्त में रक्षाबंधन के दूसरे दिन आयोजित होने वाले हैं कजली मेला की तैयारियों तथा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बैठक संपन्न हुई।

         बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कजली मेला के दौरान जनपद के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को लोगों तक पहुंचाए जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के देश भक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य मनोरंजन के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि गत वर्षो की भांति प्रचलित एवं प्रख्यात कजली मेला में सरकारी विभागों के कार्यक्रमों के साथ कवि सम्मेलन, दंगल का कार्यक्रम एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रम तथा कॉमेडी शो, आल्हा गायन, दिवारी नृत्य सहित अन्य विविध कार्यक्रमों का आयोजन एक सप्ताह तक समय निर्धारित करते हुए उच्च कोटि के कार्यक्रम कराए जाएंगे। कजली मेला में जनपद के जिन लोगों ने खेल कूद सहित अन्य किसी क्षेत्र में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की उन्हें सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आर एस वर्मा एवं अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, उप जिलाधिकारी महोबा, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि गण, दाऊ तिवारी शिव कुमार गोस्वामी, रामजी गुप्ता सहित सुशील साहू एवं मेला समिति के सदस्यगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel