शाहजहापुर की टॉप दस खबरे सिर्फ स्वतंत्र प्रभात पर

शाहजहापुर की टॉप दस खबरे सिर्फ स्वतंत्र प्रभात पर

शाहजहापुर की टॉप दस खबरे सिर्फ स्वतंत्र प्रभात पर 


ऑडीटोरियम का निर्माण कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करें-मुख्य सचिव

शाहजहांपुर। 

विकास भवन सभागार में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जनपद में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन हुई।सर्व प्रथम नगरायुक्त ने शाहजहाँपुर नगर निगम संबंधित विकास कार्यों को मुख्य सचिव के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि शहर में नगर निगम कार्यालय का नव निर्माण प्रगति पर है तथा शहर में 500 व्यक्तियों की क्षमता का बहुउद्देश्यीय ऑडीटोरियम का निर्माण कार्य चल रहा है। मुख्य सचिव ने इसे 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने बताया जनपद में एक मल्टी लेवल कार पार्किंग हनुमत धाम पर निर्माण कार्य चल रहा है। 

शाहजहाँपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्मार्ट रोड परियोजना गतिशील है। अमृत योजना के अंतर्गत सीवरेज परियोजना में हो रही देरी के लिए यूपी जलनिगम के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को मुख्य सचिव ने कड़ी फटकार लगाई व कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कर रिपोर्ट देने को कहा, अमृत योजना 2 के अंतर्गत ही पेयजल पुनर्गठन योजना में कैम्प लगाकर हर घर को कनेक्शन दिए जाने के कड़े निर्देश मुख्य सचिव ने दिए। कोविड टीकाकरण, पीएम किसान सम्मान निधि,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की समीक्षा की व जिला आपूर्ति अधिकारी को राशन वितरण संबंधी जानकारी ली। पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि लाभार्थी अपना पीएम स्वनिधि का परिचय बोर्ड व क्यूआर कोड का उपयोग करें। 

पीएम मुद्रा योजना में जनपद में लक्ष्य से ज्यादा हासिल किया है। पीएम आवास शहरी व पीएम आवास ग्रामीण योजना की समीक्षा में शहरी प्रगति पर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई। पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की समीक्षा की जो लक्ष्य से ज्यादा हासिल किया गया। सामुदायिक शौचालय की समीक्षा में बताया कि 1069 पंचायतो में से 1061 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्ण हो गया है। 08 पंचायतो में जमीन उपलब्ध नहीं है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जमीन की अदला बदली कर ली जाए। पंचायत घर व ग्राम सचिवालय के निर्माण कार्यों की प्रगति संतुष्टिपूर्ण मिली। मनरेगा की समीक्षा में निर्देश दिया कि अमृत सरोवर योजना में जनपद को 75 तालाब का लक्ष्य दिया था। 

लेकिन अब सरकार प्रत्येक गांव में 2 तालाब अमृत सरोवर के तहत विकसित करना चाहती है। अतः अब इस लक्ष्य को लेकर कार्य किया जाए। गौ संरक्षण की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 51 गौ सरंक्षण केंद्र, 04 बृहद गौ सरंक्षण केंद्र, 02 कान्हा गौ केंद्र 36 मनरेगा गौ सरंक्षण केंद्र हैं। तथा सहभागिता योजना में 5044 गाय दान की गई है,तथा भूसा संकलन में जनपद का 5वा स्थान है। जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड,स्वामित्व योजना में घरौनी वितरण इत्यादि की समीक्षा की। तत्पश्चात मुख्य सचिव को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक जिला एक उत्पाद के तहत जरी जरदोजी की शॉल व मोमेन्टो भेंट किया।


मुख्य सचिव ने बच्चों को दही चीनी व खिलौना देकर पोषण अभियान को गति दी।

शाहजहांपुर।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का जनपद शाहजहांपुर में आगमन हुआ। सर्व प्रथम मुख्य सचिव मंत्री वित्त व संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना के राजभवन पहुंचे जहां पर मुख्य सचिव का फूल माला व पुष्पगुच्छ देकर मंत्री ने स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य सचिव विकास भवन पहुंचे विकास भवन परिसर में उन्हें पुलिस बल द्वारा सलामी दी गई। विकास भवन सभागार में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित इंस्टॉल लगाए गए थे। 

उन्होंने विकास भवन में लगे भिन्न-भिन्न विभागों के स्टाल देखें मुख्य रूप से बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान व गोद भराई कार्यक्रम को अपने स्टॉल में रखा गया था। जहां 5 महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम संपन्न हुआ। पोषण कार्यक्रम के तहत बच्चों को मुख्य सचिव ने अपने हाथ से दही चीनी व खिलौना देकर पोषण अभियान को गति दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के तत्वावधान में संचालित योजना के अंतर्गत विद्युत चाक का निशुल्क वितरण किया तथा लाभार्थियों को रोजगार स्थापित करने हेतु ऋण का चेक आवंटित किया। 

सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण व टूलकिट योजना का प्रदर्शन किया गया। जनपद शाहजहांपुर के एक जनपद एक उत्पाद के तहत जरी व जरदोजी के काम का प्रदर्शन व लाइव लाइव डेमो किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत बने हुए उत्पादों को देखा वह सराहना की, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना अंतर्गत लाभार्थियों को चेक वितरण किए। बेसिक शिक्षा विभाग तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग द्वारा भी स्टाल लगाकर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रदर्शन किया गया।


जनपदीय पुलिस द्वारा छात्राओं/महिलाओं/बच्चों को आत्मरक्षा के प्रति किया गया जागरुक
   
शाहजहांपुर। 

जनपद शाहजहांपुर के समस्त थानों की महिला सुरक्षा टीमों व एंटी रोमियो स्कायड द्वारा महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान हेतु चलाए जा रहे महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों के बारे में किया गया जागरूक। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशन में जनपद के प्रत्येक थाना पर गठित की गयी।  

विशेष महिला सुरक्षा टीमों टीमों द्वारा माहिला अपराधों एवं उन्हें स्वावलम्बी, सुरक्षित परिवेष की अनुभूति, जन जागरूकता, आत्मरक्षा की कला पैदा करने के लिए, महिला हेल्पलाइन-1090, यूपी-112, 181 तथा कानून की धाराएं जैसे-बाल संरक्षण अधिनिमय, छेडछाड आदि एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारियां देकर जागरूक करने के साथ साथ बालकों/नवयुवकों आदि के साथ मीटिंग कर अपराधों से दूर रहने तथा अपने आसपास तथा समाज में स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपने गांव की महिलाओं बच्चियों की सुरक्षा के संबंध में अवगत कराते हुए उनकी सुरक्षा की जिम्मेदार नागरिक बनने के सम्बन्ध में गाँव गाँव गली मोहल्लों के घर-घर जाकर छात्र/छात्राओं, महिलाओं मे जागरुक किया गया साथ ही गली/मोहल्लों ,बाजारों, सडकों पर बेवजह घूम रहे लड़कों/शोहदों से पूछताछ कर बेवजह इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दी गयी।

जनपद  के समस्त थानों की पुलिस टीम द्वारा मिशनशक्ति के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबर युक्त पैंपलेट वितरित कर निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।

डहर के दोहरे हत्याकाण्ड का  जलालाबाद पुलिस ने किया पर्दाफाश

वादी मुकदमा व उसके भाई सहित कुल 04 अभियुक्त गिरफ्तार

मुकदमे के वादी व उसके भाई ने की थी महिला की दुपट्टे से गला कसकर हत्या,

शाहजहांपुर। 

जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र में 8 जून 2022 को हुए दोहरे हत्याकांड का जलालाबाद प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह ने पर्दाफाश कर दिया है आपको बता दो थाना जलालाबाद क्षेत्र के डहर गांव में दोहरे हत्याकांड के मामले में सर्वेश कुमार  ने एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें उसके भाई रमनपाल व उसकी प्रेमिका ममता की 8 जून को शाम 5:00 बजे हत्या कर दी गई थी बाबूराम ने आरोप लगाया था कि ममता के पति ओमपाल व उसके लड़कों व दोस्तों ने लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से मारकर उसके भाई राजेश वा ममता की हत्या कर दी है।  

जिसमें पुलिस ने ओमपाल व उसके पुत्र प्रमोद को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन जब प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह ने जांच पड़ताल शुरू की तो मामला चौका देने वाला सामने आया है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने जो खुलासा किया है उसमें मुकदमा लिखाने वाले सर्वेश कुमार उर्फ समर पाल और उसके भाई अजय पाल ने ही ममता की हत्या उसी के दुपट्टे से गला दबा कर की थी और रमन पाल उर्फ राजेश की हत्या ओमपाल अमित सोनू बा प्रमोद ने की थी जबकि मृतक के भाई ने ममता की मौत का भी आरोप ओमपाल वा उसके पुत्र पर लगाया था।  

पुलिस ने इस मामले में घटना का पर्दाफाश करते हुए सर्वेश कुमार, अजय , अमित , अनुज,  को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।  सर्वेश कुमार व अजय को झूठी एफ आई आर लिखानें लोक सेवक को झूठी सूचना देने वा हत्या के साक्ष्य छुपाने तथा ममता की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।  खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद जयशंकर सिंह उप निरीक्षक राजवीर सिंह हेड कांस्टेबल अतुल कुमार का, विपिन पूनिया कांस्टेबल दीपेंद्र कुमार शामिल रहे। 

कुशवाहा छात्रावास में ट्रस्ट बोर्ड व प्रबंध समिति का चुनाव हुआ संपन्न

शाहजहांपुर।  

कुशवाहा छात्रावास प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया छात्रावास के सभी मान्य सदस्य व छात्रावास के शुभचिंतक समारोह में उपस्थित रहे और छात्रावास की प्रगति व भावी योजनाओं पर विचार किया गया। साथ ही कुशवाहा छात्रावास संविधान के अंतर्गत आज ट्रस्ट बोर्ड व प्रबंध समिति की नई कार्यकारणी का चुनाव सम्पन्न हुआ, चुनाव के उपलक्ष्य में सभी सदस्यों की एक बैठक आहूत की गई। और चुनाव कराया गया। 

छात्रावास संविधान के तहत नियुक्त चुनाव अधिकारी ने नियमानुसार चुनाव सम्पन्न कराया। सर्वप्रथम कुशवाहा छात्रावास ट्रस्टबोर्ड के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ हरिपाल सिंह कुशवाहा एडवोकेट को ट्रस्टबोर्ड का अध्यक्ष चुना गया, उपाध्यक्ष पद के लिए  रमेश कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचन हुआ, सचिव पद हेतु भानु प्रताप सिंह कुशवाहा, सहसचिव पद पर चक्र पाल सिंह चुने गए, उसके बाद कुशवाहा छात्रावास प्रबंध समिति का चुनाव हुआ, प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद पर मुंशी लाल कुशवाहा सर्वसम्मति से चयन किया गया, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह , मंत्री  सुशील कुमार सिंह एडवोकेट, व्यवस्थापक इंद्र पाल सिंह, कोषाध्यक्ष बाबू केवल राम प्रचारमंत्री डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार, ऑडिटर राम औतार सिंह चुने गए। 

सभी नये पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में गंगा सिह, रामवीर सिंह कुशवाहा, सौरभ कुशवाहा, योगेन्द्र प्रताप सिंह , रमेश कुमार सिंह , दिग्विजय सिंह कुशवाहा , योगेन्द्र कुशवाहा , प्रेमपाल सिंह कुनिया, देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा, विजय सिंह, उदयवीर, सत्यवीर सिंह कुशवाहा, ओमकार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे


08 जुआरी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकदी बरामद।

शाहजहांपुर। 

पुलिस अधीक्षक एस आनन्द  के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संजीव कुमार बाजपेयी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व अरविन्द सिंह क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल निर्देशन के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस ने 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकदी बरामद की।

जानकारी के अनुसार कटरा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी मे भ्रमणशील थी तो मुखबिर की सूचना पर वहद ग्राम ईश्वरा गर्रा नदी के किनारे 08 अभियुक्तो को पत्ता ताश के जरिये जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया व दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये । गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व फड से 43500/- रुपये नगद बरामद किए गए ।  इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0अ0स0 241/2022 धारा 13 G.ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । 


थाना तिलहर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही 

मुख्यमन्त्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार 

शाहजहांपुर। 

पुलिस अधीक्षक एस आनन्द द्वारा शांतिव्यवस्था हेतु सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने तथा आपत्तिजनक पोस्ट/टिप्पणी करने वाले के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में थाना तिलहर पुलिस ने मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया। 

जानकारी के अनुसार देव राज सिंह यादव नामक फेसबुक एकाउंट द्वारा माननीय मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश के विरूद्ध अभ्रद कमेन्ट किया गया जिसमे तिलहर थानाक्षेत्र के निवासी श्री रितिक गुप्ता द्वारा उपलब्ध करायी गयी तहरीर से आधार पर थाना तिलहर पर मु0अ0सं0 441/22 धारा 67 IT ACT पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक तिलहर के नेतृत्व में थाना तिलहर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राहुल यादव को सरयू पुलिया से  24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया ।
 

राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के जिला उपाध्यक्ष शिखर रस्तोगी को किया गया मनोनीत

शाहजहांपुर। 

राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता के जिला उपाध्यक्ष पर शिखर रस्तोगी को मनोनीत किया गया जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय संयुक्त अध्यक्षता मंच के  राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मदन मोहन पांडेय एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष न अजितकात मिश्रा एडवोकेट, राष्ट्रीय महामंत्री मंजर हुसैन काजमी एडवोकेट ने शिखर रस्तोगी एडवोकेट को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एक तरफ बाबा का बुलडोजर तो वहीं दूसरी ओर हिस्ट्रीशीटर भी चला रहे बुलडोजर

हिस्ट्रीशीटर रमजानी पर हत्या लूट जैसे संगीन अपराधों के लगभग 2 दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं

प्लाट पर अवैध कब्जा करने बुलडोजर लेकर पहुंचा रमजानी,बुलडोजर से गिरायी प्लाट की दीवार

शाहजहाँपुर। 

जिले में गुंडई और दबंगई के बल पर आतंक का पर्याय बना रमजानी जनपद के सिधौली थाना क्षेत्र के गांव भटपुरा रसूलपुर का रहने वाला है। रमजानी पर हत्या लूट डकैती छिनैती सहित गंभीर धाराओं में लगभग 2 दर्जन से अधिक मुकदमा पंजीकृत हैं। कई बार जेल की सलाखों के पीछे जा चुका राम जानी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। बीते कुछ वर्षों पूर्व सिधौली थाना क्षेत्र में एक बैंक लूटने पहुंचे रमजानी द्वारा असफल होने पर बैंक मैनेजर के साथ जमकर मारपीट की गई थी जिसका मुकदमा भी दर्ज हुआ इसके साथ ही धमकाने वसूली करने की तमाम शिकायतें हैं विभिन्न थानों में लंबित हैं। हाल ही में कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मामन दद्दा निवासी कलीम पुत्र मोहम्मद नुसरत द्वारा मोहल्ला वर्कजई में एक प्लाट खरीदा गया जिस की बाउंड्री वाल करवा कर कलीम द्वारा उसमें गेट लगवा दिया गया लेकिन इस प्लाट पर हिस्ट्रीशीटर रमजानी की नियत खराब हो गई और उसने 2 बार इस प्लाट की बाउंड्री गिरा दी। बीते 2 दिन पूर्व कलीम के प्लाट पर कुछ मजदूर कार्य कर रहे थे।

 इसी दौरान रमजानी बुलडोजर लेकर दो बोलेरो गाड़ी के साथ जा धमका और प्लाट पर कार्य करवा रहे मजदूरों को वहां से गाली-गलौज मारपीट कर भगा दिया प्लाट की आगे की दीवार बुलडोजर से गिरवा दी। प्लाट पर कार्य कर रहे मजदूरों द्वारा जब इसकी सूचना प्लाट मालिक कलीम को दी गई तो उन्होंने थाने पर सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो रमजानी बुलडोजर लेकर फरार हो गया जिसका पीछा कर पुलिस ने निगोही रोड से बुलडोजर सहित एक व्यक्ति जो कि जेसीबी ड्राइवर था उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ की तो सारा वाकया सामने आ गया। 

हिरासत में लिए गए जेसीबी ड्राइवर अरविंद ने बताया कि उसे रमजानी लेकर आया था और उसने ही दीवार गिराने को कहा, प्लाट मालिक कलीम की ओर से थाने पर दी गई तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार मुक्त शासन और गुंडागर्दी पर नकेल कसने बाली सरकार बुलडोजर के साथ काम कर रही है।तो वहीं दूसरी ओर हिस्ट्रीशीटर बुलडोजर लेकर अवैध रूप से जमीन कब्जाने में जुटे हुए हैं। हिस्ट्रीशीटर रमजानी के आतंक से क्षेत्रीय लोग ही नहीं बल्कि जनपद के संभ्रांत लोग आतंकित हैं। 

राह चलते लोगों से मारपीट करना, लूट और छिनैती करना तो राम जाने के लिए मामूली बात है बात-बात पर गोली चलाना रमजानी की आदत में शुमार है। पुलिस के लिए भी राम जाने लगातार चुनौती बना हुआ है लेकिन यह बात समझ में नहीं आती कि जब उत्तर प्रदेश में ऐसे माफियाओं और गुंडों के विरुद्ध बाबा का आदेश बेअसर कैसे हो रहा है। गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर रमजानी जैसे लोग आखिर खुलेआम कैसे घूम रहे हैं हालांकि जनपद के ईमानदार पुलिस कप्तान एस आनन्द ऐसे माफियाओं को चिन्हित कर जेल भेजने की बात कह रहे। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel