दशकों पुरानी टाउन एरिया डलमऊ को कब मिलेगा आरक्षण

दशकों पुरानी टाउन एरिया डलमऊ को कब मिलेगा आरक्षण

भाजपा की सरकार में आरक्षित वर्ग के लोगों द्वारा इस बार नगर पंचायत डलमऊ को आरक्षण मिलने की बड़ी उम्मीदें है 


स्वतंत्र प्रभात 

डलमऊ, रायबरेली नगर निकाय चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मियां तेज हो गई है चुनाव की सुगबुगाहट लगते ही जिसको देखो वही लोगों को अपने पक्ष में करने की जुगत में लगा हुआ है कोई जातिगत तो कोई पार्टी गत अपने अपने आंकड़े पेश करते हुए जीत की पटकथा लिखने की तैयारी करने में जुटा हुआ है संभावित सभी प्रत्याशी अपनी जीत के दावे पेश करने में लगे हुए हैं गुप्त रूप से मीटिंग और बैठकों का दौर भी चालू हो चुका है वैसे तो चुनाव में ताल ठोकने के लिए सभी वर्गों के प्रत्याशी तैयारियों में जुटे हुए हैं चुनाव की सुगबुगाहट लगते ही प्रत्याशियों में आरक्षण को लेकर खलबली मची हुई है वैसे देखा जाए तो जब से डलमऊ नगर पंचायत घोषित हुआ है तब से लेकर आज तक डलमऊ नगर पंचायत की सीट आरक्षित नहीं हो पाई है जानकारों एवं इतिहास में मिली जानकारी के अनुसार डलमऊ नगर पंचायत को पहचान अंग्रेजी हुकूमत में मिली थी सन 1893 में अंग्रेजी में आगरा एवं डलमऊ को नगर पंचायत का दर्जा दिया था इस तरह से आगरा व डलमऊ नगर पंचायत लगभग 129 वर्षों पुरानी है

लेकिन आजादी के बाद पहली बार सन 1960 में आगरा और डलमऊ  को एक साथ टाउन एरिया घोषित किया गया था सन 1960 में नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव बैलट पेपर से हुआ इस चुनाव में लाल बहादुर श्रीवास्तव ने 35 मतों से जीत दर्ज की लेकिन, राजनीतिक उठापटक के चलते वर्ष 1962 में सुरेश दत्त गौड़ को निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किया गया 1960 में घोषित हुई टाउन एरिया डलमऊ में अब तक लगभग 17 बार अध्यक्ष चुने जा चुके हैं जिसमें कभी सामान्य या सामान्य महिला सीट ही हुई है आम जनों का कहना है कि राजनीतिक पहुंच एवं सत्ता के रसूखदारों से करीबी के चलते नगर पंचायत डलमऊ को अभी तक आरक्षण नहीं मिल पाया है प्रदेश में जब-जब सत्ता परिवर्तन हुआ तब तब आरक्षित वर्ग के लोगों ने शासन से आरक्षण की आस लगाते रहे लेकिन किसी भी सरकार में डलमऊ नगर पंचायत को आरक्षण नहीं मिल पाया आने वाले समय में यह देखने वाली बात होगी कि प्रदेश सरकार द्वारा चक्रानुक्रम आरक्षण देने का जो वादा किया गया था उस वादे पर कितना खरा उतरती है प्रदेश में लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार में आरक्षित वर्ग के लोगों द्वारा इस बार नगर पंचायत डलमऊ को आरक्षण मिलने की बड़ी उम्मीदें है 


 
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel