ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होने के बावजूद बारात घर में दरिया फैक्ट्री का निर्माण कार्य हुआ

ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होने के बावजूद बारात घर में दरिया फैक्ट्री का निर्माण कार्य हुआ

जहां ग्रामीणों कि सुख सुविधा के लिए सरकार द्वारा बनवाये गये सामुदायिक केंद्र बारात घर  । 


 स्वतंत्र प्रभात 

सिद्धौर , बाराबंकी।

 सामुदायिक केंद्र परिसर में दरिया फैक्ट्री निर्माण कार्य के लिए निशान देही नाप  करने पहुंचे अधिकारी  से  ग्रामीणों ने सामुदायिक केंद्र परिसर को सार्वजनिक कार्य के लिए सुरक्षित रहने दिये जाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था।कि साहब ! यदि सामुदायिक केंद्र परिसर में दरिया फैक्ट्री का निर्माण हो गया तो शादी विवाह आदि सार्वजनिक कार्यों के लिए जगह नहीं रहेगी। मामला सिद्धौर ब्लाक के जमलापुर गांव का है।जहां ग्रामीणों कि सुख सुविधा के लिए सरकार द्वारा बनवाये गये सामुदायिक केंद्र बारात घर  । 

परिसर में गुरुवार को सिद्धौर जेई लच्छीराम चौहान दरिया फैक्ट्री निर्माण के लिए निशान देही कराने गए थे। परंतु ग्रामीणों कि मांग थी। कि साहब! सामुदायिक केंद्र को शादी विवाह एवं सार्वजनिक कार्यों के लिए ही सुरक्षित रहने दिया जाय। चूंकि इसके अलावा और कोई स्थान नहीं जहां लोग कार्यक्रम करा सकेंगे।इस संबंध में ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी समेत अंन्य अधिकारियों को भी पत्र देकर सामुदायिक केंद्र को सार्वजनिक कार्यों के लिए सुरक्षित रहने दिये जाने कि मांग गयी है।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel