अन्न त्यागी गुरु गोकुल दास महाराज की 113 वी जयंती का आयोजन

अन्न त्यागी गुरु गोकुल दास महाराज की 113 वी जयंती का आयोजन

अन्न त्यागी गुरु गोकुल दास महाराज की 113 वी जयंती का आयोजन


 

बेलाताल ; महोबा । 

आज ग्राम बेलाताल जैतपुर मंडी में बसोर समाज में जन्मे अन्न त्यागी गुरु गोकुल दास महाराज की 113 वी जयंती समारोह एवं राष्ट्रीय बांस कार सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रवि शंकर हवेलकर सदस्य प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश शासन तथा अध्यक्षता केडी राही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बसोर समाज विकास समिति नेकी वक्ताओं ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी बसोर समाज मुख्यधारा में सामाजिक राजनीतिक आर्थिक भागीदारी नहीं मिल पाई है । 

उन्होंने 18 सूत्री मांग पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार में बसोर समाज के कल्याण हेतु बांस कार आयोग निगम हस्तकला बोर्ड का गठन किया जाए तथा इसमें बसोर समाज के लोगों को ही रखा जाए संपूर्ण प्रदेश में बांस कार जाति के एक ही नाम से जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएं तथा बेलाताल में गोकुल दास महाराज का समाधि स्थल स्मारक बनाए जाने तथा महोबा में 200 गज का सामुदायिक भवन व प्रसव कराने वाली दाई मां को प्रशिक्षित आया बाय हाथी के सरकारी कार्य में नौकरी पर लिया जाए तथा 5 वर्ष से ऊपर बाद शिल्पी कामगारों को पेंशन दी जाए तथा बसोर समाज के कल्याण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार प्रथक से योजना बनाकर इन को प्रोत्साहित करें।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गंगा चरण राजपूत पूर्व सांसद, रविशंकर हवेलकर सदस्य प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश शासन, केडी राय, नैन सिंह बमलेले, नाथूराम हते ले, छेदीलाल मुखिया, तुलसी मास्टर, दीपक कुमार, संगीता हवेली, कुमारी खुशबू, मास्टर, लाल दीवान, ज्ञान शंकर,राजकुमार सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel