श्री गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन

श्री गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन

शुक्रवार को प्राचीन दुर्गा माता मंदिर मे आयोजित गणेशोत्सव पर्व का हुआ समापन


स्वतंत्र प्रभात  

मोहनलालगंज लखनऊ नगर मोहनलालगंज के मऊ बाजार स्थित गाँव मे पाँचवा श्री गणेशोत्सव प्राचीन दुर्गा माता मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया ।लगभग दस दिन भक्तों ने विघ्नहर्ता सुखकर्ता श्री गणपति देव का  विधि विधान से हवन यज्ञ के साथ  सई नदी की अविरल धारा में विदाई देते हुए कहा कि आपकी कृपा दृष्टि सदैव हम सभी भक्तो पर बनी रहे श्री गणेशोत्सव के विसर्जन मे गंगा जमुनी तहजीब भी देखने को मिली ।मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ बाजार गाँव में प्राचीन दुर्गा माता मंदिर परिसर में विगत वर्षो की भांति  इस वर्ष भी श्री गणेश चतुर्थी के दिन श्री गणेश  जी की प्रतिमा की स्थापना धूमधाम से की गई ।गणेशोत्सव लगभग दस दिनों से मंदिर परिसर में चल रही थी इस वर्ष पाँचवा श्री गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया गया  प्रतिदिन सुबह शाम भक्तो द्वारा श्री गणेश प्रतिमा का पूजन कर भजन व आरती के साथ उत्सव प्रारंभ हुआ था ।श्रद्धालुओं ने अलग अलग प्रकार के अनेक भोग प्रसाद श्री गणेश भगवान को अर्पित कर उपस्थित भक्तों में  वितरित किया जाता था ।भक्तों की मन्नतों को पूर्ण करने के राजा श्री गणेश जी से भक्तो ने आराधना कर घर परिवार सहित सम्पूर्ण विश्व के संकटों को दूर करने की प्रार्थना करते हुए सुख शांति प्रदान कर सभी भक्तो पर अपनी कृपा दृष्टि सदैव बनाए रखना की आराधना करते हुए बृहस्पतिवार को श्री गणेश

भगवान का जागरण कर दुर्गा माता मंदिर परिसर में आयोजित किया था एवं  शुक्रवार को श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए दुर्गा माता मंदिर से प्रतिमा को लेकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए मोहनलालगंज कस्बे के मुख्य मार्ग से भक्तो की टोली ने श्री गणेश जी का जयकारा लगाकर  गणपति बप्पा हर लो पीर हमारी , श्री गणेश जी अगले बरस तू जल्दी आना के साथ जयकारे गूंजते रहे ।न्यू जेल रोड स्थित पूर्व प्रधान प्रदीप गुप्ता ने प्रसाद वितरित कियामशहूर बताशे के व्यवसायी मोहम्मद मकसूद ,जैनुल आब्दीन ,मो० रहीश सहित मुस्लिम परिवार के अन्य लोगो ने श्री गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान भक्तो को रोककर प्रसाद वितरित किया । बर्तन व्यवसायी ,,मिंटू गुप्ता ने राहुल सिंह के

सहयोग से टोली को रोककर लोगों मे प्रसाद वितरित किया इसी दौरान मोहनलालगंज के भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुधांशु सिंह बग्घी में सवार श्री गणपति जी का पूजन किया ।भक्तगणों ने भवरेश्वर बाबा मंदिर परिसर के निकट बहती हुई सई नदी की अविरल धारा में प्रतिमा का विसर्जन कर दिया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार गौतम उर्फ सुनील, श्री गणपति सेवा मंडल के सदस्यों योगेश गुप्ता, अनूप, संदीप, शशांक, पंकज गुप्ता , शैलेंद्र सोनी, विवेक गुप्ता ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा के सक्रिय नेता मनीष तिवारी, अधिवक्ता कार्तिक कुमार गौतम,पत्रकार विष्णु गुप्ता , पत्रकार अनिल गुप्ता, विवेक पत्रकार, सौरभ  पत्रकार, दुर्गेश गुप्ता, संजय गुप्ता , गोपाल आटो पार्ट्स के मालिक शिव गोपाल गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में भक्त गणों ने मूर्ति विसर्जन के दौरान उपस्थित रहे ।इस दौरान मोहनलालगंज पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी भी रही  


 
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel