संयोजक हरिशंकर गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गोरेला से की मुलाकात

संयोजक हरिशंकर गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गोरेला से की मुलाकात

श्री गुप्त ने उक्त कमियों क़ो दुरुस्त किये जाने की बात रक्खी, इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी मधु गैरेला ने जल्द से जल्द इन मूल भूत कमियों क़ो दूर कराये जाने का अस्वाशन दिया है 


स्वतंत्र प्रभात 

बिसवां सीतापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकरा मे सरकार की आधार भूत सरचना के अनुसार व्यवस्थाएं उपलब्ध कराये जाने क़ो लेकर स्वास्थ्य अस्पताल अभियान टीम के संयोजक हरीशंकर गुप्ता ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गौरैला से मुलाक़ात की, उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी क़ो बताया की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकरा मे मूलभूत सुविधाओं का आभाव है! श्री गुप्त ने कहा केंद्र पर नर्स की तैनाती, नार्मल डिलीबरी, एक्सरे सुविधा, एम्बुलेंस

सुविधा, विजली की सुविधा, महिला पुरुष शौचालय, पीने का साफ व स्वच्छ पानी, टीकाकरण, डॉक्टर व स्टाप के लिए आवास सुविधा, इमरजेंसी सुविधा, लैब की सुविधा, रैप वाक, बुजुर्ग व निशक्त व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर, केंद्र पर तैनात डॉक्टर का नाम समय सारिणी, स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं का आभाव है! उन्होंने केंद्र पर व्याप्त इन कमियों का दुरुस्त किये जाने की मांग की और कहा ताकि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की आधारभूत सरचना के अनुसार सुविधाये न होने से आस पास के लोगो स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने मे असुविधा होती है, श्री गुप्त ने उक्त कमियों क़ो दुरुस्त किये जाने की बात रक्खी, इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी मधु गैरेला ने जल्द से जल्द इन मूल भूत कमियों क़ो दूर कराये जाने का अस्वाशन दिया है!!

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel