चिकित्सा शिविर लगाकर बाढ पीडितो का किया गया ईलाज

चिकित्सा शिविर लगाकर बाढ पीडितो का किया गया ईलाज

एसडीएम,सीओ, चिकित्सक सहित थाना रामपुरा पुलिस लगातार कर रही है दायित्व निर्वाहन 


स्वतंत्र प्रभात 
 

उरई जालौन प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ इस समय चरम सीमा पर है कई जिलों में बाढ़ के कारण लोगों को रैन बसेरा में गुजर करना पड़ रहा है! प्रशासनिक अधिकारी निरंतर अपना दायित्व निर्वाहन कर रहे हैं !जिला जालौन के माधवगढ़ तहसील क्षेत्र के ब्लाक रामपुरा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में बाढ ने अपना कहर जारी कर रखा है! जिसमें लोग काफी परेशान हैं! शासनिक प्रशासनिक अधिकारी, युवाजन, समाजसेवी निरंतर लोगों की मदद करने का

प्रयास कर रहे हैं! और नर नारायण की सेवा निरंतर जारी है! वही बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए पत्रकार व मीडिया कर्मी भी पीछे नहीं है वह लगातार बाढ़ पीड़ितों की खबरें उच्च स्तर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं! बाढ़ पीड़ित ग्रामों की गर्भवती महिलाओं का प्रसव स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में कराया जा रहा है इसी क्रम में कस्बा रामपुरा से

क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र व एसडीआरएफ टीम एवं सीएचसी रामपुरा  चिकित्सीय टीम के साथ  नवजात शिशु को उसकी मां के साथ ग्राम निनावली जागीर पहुंचाया गया व ग्राम निनावली जागीर में चिकित्सा शिविर लगाकर बीमार व पीड़ितों का इलाज किया गया एवं बीमारी से बचने हेतु सावधानियां बरतने हेतु बताया गया गया! थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव बैस व रामपुरा उमरी जगम्मनपुर चौकी पुलिस द्वारा निरंतर लोगों की मदद की जा रही है!और उन्हें राहत

सामग्री पहुंचाई जा रही है! सुरक्षाकर्मी बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं! प्रसव कराई गई महिला को सकुशल उसके बच्चे के साथ थाना अध्यक्ष रामपुरा राजीव बेस व एसडीआरएफ की टीम ने उसके गांव पहुंचाया!एसडीएम,सीओ, चिकित्सक सहित थाना रामपुरा पुलिस लगातार कर रही है दायित्व निर्वाहन!

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel