बढ़ती गर्मी ने बढ़ाई अस्पतालों में ओपीडी

बढ़ती गर्मी ने बढ़ाई अस्पतालों में ओपीडी

चर्म रोग और डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या बढ़ी


स्वतंत्र प्रभात-
 

सहजनवां- गोरखपुर

बढ़ती गर्मी ने आमजनमानस को खूब प्रभावित किया है। दिन और रात के तापमान में कोई अंतर न होने से लोग गर्मी का शिकार हो रहे हैं। और दिनों की अपेक्षा अस्पतालों में मरीज बढ़ गए हैं। सीएचसी पिपरौली पर जहां सौ से एक सौ दस मरीज आते थे , अब इनकी संख्या बढ़कर 140 से 150 तक हो गयी है। प्रभारी चिकित्सक डाक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि और दिनों की अपेक्षा मरीज बढ़ गए है।जिनमे चमर्रोग और डिहाइड्रेशन के मरीज ज्यादा हैं।

डाक्टर मिश्रा ने बताया कि मरीजों को साफ पानी पीने के अलावा, धूप से बचने की सलाह दी जा रही है। सांस के मरीज अस्थमा की दवा समय से लेते रहें। अगर बाहर निकलना बहुत जरूरी हो तो आंखों पर धूप का चश्मा और छाते का प्रयोग करें। बच्चों और बुजुर्गों को ओआरएस का घोल थोड़े थोड़े अंतराल पर देते रहें।भोजन सुपाच्य करें, गरिष्ठ भोजन का प्रयोग कम करें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel