बच्चो को बचाने के चक्कर में आटो पलटने से चालक की हुई मौत

बच्चो को बचाने के चक्कर में आटो पलटने से चालक की हुई मौत

बार बार बेहोशी हालत में होती गई। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घर परिवार के लोग मौजूद रहे 


स्वतंत्र प्रभात 

माण्डा प्रयागराज तहसील मेजा अन्तर्गत थाना माण्डा क्षेत्र में दिनांक 30/08/2022 को  l बच्चों को बचाने के चक्कर में ऑटो चालक ऑटो लेकर पलट गया। जिससे चार लोगो को सीएचसी अस्पताल माण्डा ले जाया गया।तीन लोगों को प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया।एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल देखकर डाक्टरो ने ऑटो चालक पप्पू पाल पुत्र रामचरण पाल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।लेकिन थोड़ी ही देर में आटो चालक की मौत हो गई।जानकारी अनुसार मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के गोनौरा गांव के निवासी पप्पू पाल पुत्रराम चरण पाल उम्र लगभग 37 वर्ष बताया गया पप्पू पाल दो भाइयों में बड़े थे।मंगलवार को सुबह जिगना से आटो में सवारियो को भरकर प्रयागराज के लिए रवाना हुआ था।ऑटो को लेकर चालक ने माण्डा के कुखुडी गांव के समीप पहुंचा था अचानक मार्ग पर सामने से बच्चे आ गए।बच्चों को बचाने की कोशिश मे आटो चालक पप्पू ने वाहन को दूसरी तरफ मोड़ दिया।जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सडक पर पलट गया।आटो सवार लोगो ने चीखने-चिलाने लगे

 आस पास के   लोग सुनकर दौड़ पड़े।आनन फानन में लोगो ने घटनास्थल पर पहुंच कर आटो गाड़ी नम्बर UP63.BT 0186 के नीचे दबे हुए लोगो को बाहर निकाला गया।ग्रामीणो के द्वारा माण्डा पुलिस को सुचना भी दी गई।थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार माण्डा व भारत गंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने मय फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे।तब तक स्थानीय लोगो ने आनन-फानन में सीएचसी माण्डा अस्पताल में ले गए।जहां डॉक्टरो ने आटो चालक पप्पू पाल पुत्र राम चरण पाल की हालत देख जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।घायलो में राज कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष व संजय विन्द उम्र 20 वर्ष निवासीगण ग्राम सभा फचकरा माण्डा और भूपेन्द्र कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष

निवासी ग्राम बघौरा को सीएचसी माण्डा ने घायलों को उपचार कर छोड़ दिया।एक ब्यक्ति की हालत गम्भीर देख कर डाक्टरो ने स्वरुप रानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज के लिए भेज दिया।।रेफर करने के बाद ही सीएचसी माण्डा अस्पताल में ही पप्पू पाल ने दम तोड दिया।मृतक की पत्नी सुमन पाल ने हादसे की खबर सुनते ही परिजनों मे मचा कोहराम और पत्नी सहित बच्चों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया पत्नी सुमन पाल ।बार बार बेहोशी हालत में होती गई। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घर परिवार के लोग मौजूद रहे। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel