पहले रोका था खड़जे का निर्माण पुरानी रंजिश को लेकर अब बाउंड्री निर्माण में बन रहे बाधक

पहले रोका था खड़जे का निर्माण पुरानी रंजिश को लेकर अब बाउंड्री निर्माण में बन रहे बाधक

लोनी कटरा पुलिस  का कहना है की शिकायत मिली है मामला भूमि विवाद का है क्षेत्रीय लेखपाल को बुलाकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी


स्वतंत्र प्रभात

बाराबंकी घर के पालतू जानवरों की सुरक्षा के लिए एक व्यक्ति कर रहा था बाउंड्री का निर्माण लेकिन गांव के ही कुछ शरारती व्यक्तियो को यहा कार्य अच्छा नहीं लगा और इसमें रोड़ा बन गए वही पीड़ित का आरोप है कि यही व्यक्ति खडण्जा  निर्माण मे रोड़ा बने थेयह हैं इनका  पहला कार्य नहीं है इसके पूर्व भी गांव में हो रहे सार्वजनिक खडंजा निर्माण में भी यह लोग बाधक बने थे लेकिन क्षेत्रीय पुलिस और संभ्रांत लोगों के  हस्तक्षेप के बाद आपसी सुलह समझौता हुआ था पूरा मामला बाराबंकी जनपद के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के मौलाबाद गांव का है जहां के अर्जुन पुत्र रामविलास ने बताया कि वह पांच सितंबर को अपने सहन और कब्जे की भूमि पर अपने पालतू जानवरों की सुरक्षा के लिए बाउण्डरी 

का निर्माण कर रहे थे कि  पुरानी रंजीत को लेकर गांव के ही सचिन, विपिन पुत्र शोभनाथ रिंकू पुत्र हरिहर राकेश पुत्र नमो नारायण तथा इनके घर की महिलाओं ने हो रहे बंदे निर्माण कार्य को रोक दिया है इन का आरोप है कि तीन फिट भूमि छोड़ने के बाद ही बनवाएंगे तभी निर्माण होने देंगे अन्यथा की दशा में कुछ भी हो सकता है  वहीं पीड़ित का आरोप है  की सभी विपक्षी ग्रुप बनाकर मौके पर पहुंचे जबकि विपक्षियों का इस भूमि से कोई लेना देना नहीं है ना ही विपक्षियों का यहां पर भूमि और मकान है फिर भी दबंगई के बल पर और गाली गलौज करते हुए झगड़ा करने पर उतारू हो गए जिसकी पीड़ित ने लोनी कटरा पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है वही लोनी कटरा पुलिस  का कहना है की शिकायत मिली है मामला भूमि विवाद का है क्षेत्रीय लेखपाल को बुलाकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel