ग्राम पंचायत अधिकारी ने पंचायत भवन में किया फर्जी भुगतान प्रधान के पूछने पर sc-st एक्ट मुकदमे में फंसाने की धमकी

ग्राम पंचायत अधिकारी ने पंचायत भवन में किया फर्जी भुगतान प्रधान के पूछने पर sc-st एक्ट मुकदमे में फंसाने की धमकी

योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश मनमानी विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत नरायनपुरमाफी पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी मालिक राम ने पंचायत भवन निर्माण में किया फर्जी भुगतान प्रधान द्वारा पूछे जाने पर प्रधान को दी फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी गाली गलौज


स्वतंत्र प्रभात

गोंडा उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त के किए जा रहे दावे वही लगातार अधिकारियों के द्वारा की जा रही घोर अनियमितता भ्रष्टाचार अधिकारियों पर नहीं लग रहा लगाम विकासखंड पर ही दर्जनों प्रधानों के सामने ही ग्राम पंचायत अधिकारी मालिक राम द्वारा प्रधान से की गई अभद्रता गाली गलौज फर्जी एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा तथा देख लेने की धमकी। पूरा मामला विकासखडरुपईडीह की ग्राम पंचायत नरायणपुर माफी से जुड़ा हुआ है जहां के वर्तमान प्रधान बंसी लाल वर्मा विकासखंड रुपईडीह पर दिनांक 6 सितंबर 2022 को गए हुए थे वहां पर प्रधान बंसी लाल वर्मा ने अपने यहां ग्राम पंचायत अधिकारी रह चुके मालिक राम से पंचायत भवन निर्माण में फर्जी भुगतान के संबंध में पूछा तो ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा दर्जनों प्रधानों के बीच में ही गाली गलौज देने लगे वहीं पर जब इस पर ग्राम प्रधान बंसीलाल वर्मा द्वारा पूछा गया कि आप ने हमारे साथ धोखा करके हमारे डोंगल के सहारे फर्जी भुगतान क्यों कर लिया तो उन्होंने कहा हम फर्जी भुगतान कर लिए हैं तुम्हें जो करना है

वह जाकर कर लो मैं अनुसूचित जाति का हूं तुम्हारे ऊपर ही एससी एसटी एक्ट का मुकदमा लगवा दूंगा पूरी जिंदगी जेल में चक्की चलाओगे तथा गाली गलौज देने लगे जिस पर वहां पर मौजूद दर्जनों प्रधानों ने भी नाराजगी जाहिर की जिस पर प्रधान बंसीलाल वर्मा ने खंड विकास अधिकारी से प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है अब देखना यह है कि क्या ग्राम पंचायत अधिकारी पर अधिकारियों के द्वारा लिया जाता है एक्शन या फिर अधिकारियों के द्वारा गोलमोल कर प्रकरण को दबा दिया जाएगा क्या फर्जी भुगतान पर ग्राम पंचायत अधिकारी पर होगी कार्रवाई या फिर अधिकारियों का चलता रहेगा हिटलर शाही। ग्राम प्रधान पचरन ओम प्रकाश, शिवमंगल प्रधान मिश्रौलिया, निर्मला देवी देवरिया कला, सुनीता प्रधान चौहट्टा, धनुषधारी पांडे प्रधान मंगल नगर, वहीद अंसारी प्रधान खरगूपुर इमिलिया सहित दर्जनों प्रधानों ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधान का किया समर्थन तथा उचित कार्यवाही की मांग 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel