ठघहारी का नया तरीका आज 80 हजार के लगभग समान पर हाथ फेरा

ठघहारी का नया तरीका आज 80 हजार के लगभग समान पर हाथ फेरा

थाना सुरियावां में सूचना दे रहा है इस तरह की ठगी की घटनाएं अक्सर हो रही है लोग दिमाग से काम नहीं ले रहे हैं और जिससे लोग ठगे जा रहे हैं 


स्वतंत्र प्रभात 

सुरियावां ज्ञानपुर विकास खंड के ग्राम छत्रशाहपुर दुल्हीपुर निवासी रामजीत बिंद अपने बहू को लाने मछली शहर गए थे वहां मछली शहर से बस पर बैठे बहू की विदाई करा करके बहू का नाम रोशनी देवी है और साथ में नाती अभिमन्यु 2 बरस का अमृता 6 महीना की बच्ची साथ में रही बस से मछली शहर से जंघई बस अड्डे पर आए वहां पर उतरने के बाद एक काली बाइक वाला  जो है बड़ी हैवी गाड़ी लिए बाइक सवार ने कहा बाबा नमस्कार हम तोहरे रिश्तेदार है और कहां भैया कहां की रिश्तेदार है कहा रिश्तेदारी है कनकपुर में बताया कहां भैया बात तो सही है पटीदार में एक की शादी हुई है तो बताओ भैया  क्या करें। चली आई चली सबके ए लोग विश्वास में आ गए और गाड़ी पर बैठ गए और अब बहू के पास जो है बोला की इसको दीजिए मैं अपने सामान जो है अपने बैग में रख लू।  तू लोग दे

दिए बैग में रख लिया इसके बाद जो है कुछ दूर आया तो कहा मेरा बैग भी दिक्कत कर रहा है तो डिग्गी में डाल लिया और लॉक कर दिया फिर सुरियावा ज्ञानपुर ज्ञानपुर रोड बाईपास चोमुहानी से दक्षिण 200 मीटर पर सबको उतार दिया कहा कि पेट्रोल भरा करके आ रहे हैं तो रामजीत बिंद ने कहा कि हम भी चल रहे हैं तो उसको लेकर गए आगे पेट्रोल भी नहीं भरवाया निर्जन स्थान था उसको एक झापड़ मार कर के नीचे उतार दिया अपने बाइक लेकर भाग गया और रामजीत बिंद का कहना है कि डेढ़ पाव पेटी व  करधन चांदी का एक मोबाइल ₹1000 नगद लड़का लड़की सिकड़ी जो है चांदी की पाई थी ननिहाल में हुआ और कपड़ा सब जो है लेकर के फरार हो गया जिससे जो है काफी कई हजार रुपए क्या ठगी किया वहां के लोग इकट्ठा हो गए तो वहां जो है लोग 112 को फोन करके बताएं कहा गया की आवश्यक मदद होगी आप थाने पर जाइए  ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel