चोरो ने दी नवागत थाना प्रभारी को सलामी ड्रमंडगंज से मुर्ती चोरी लोगो की आस्था को ठेस

चोरो ने दी नवागत थाना प्रभारी को सलामी ड्रमंडगंज से मुर्ती चोरी लोगो की आस्था को ठेस

जनमानस काफी दिन से ग्रामीणों ने आस लगाया था कि जब ड्रमंड गंज में थाना बनेगा तब अपराध कम होगा लेकिन थाना बनते ही चोरों का सिलसिला तेज होता नजर आ रहा है 


स्वतंत्र प्रभात 

हलिया ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के कस्बा संस्कृत महाविद्यालय के बगल स्थित शिव मंदिर का मामला आज सुबह जब मंदिर पर ग्रामीण पूजा करने के लिए मंदिर में गए तो देखा तो वहां से शिवलिंग गायब था इसके बाद पूजा करने गए ग्रामीण ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दिया देखते ही देखते ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई सैकड़ों साल पुराने शिव मंदिर से शिवलिंग चोरी हो जाने से जहां लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है वही लोगों के अंदर काफी मात्रा में आक्रोश व्याप्त है पूर्व में भी लगभग एक डेढ़ दशक पहले मंदिर के गुंबद पर लगा हुआ त्रिशूल सोने का चोरों ने चुरा लिया था बीती रात मे आरती पूजा करने के बाद मंदिर बंद कर घर घर चले गए थे

आज सुबह जब पूजा करने के लिए मंदिर पर पहुंचे तो देखें मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था और शिवलिंग को खोदकर चोर उठा ले गए लबे सड़क चोरों ने शिवलिंग चोरी कर पुलिस प्रशासन को मानो एक तरह से चुनौती दी है जहां कप्तान का आदेश है कि पुलिस अपराध को सख्ती से रोके वही पुलिस अपराध और चोरी रोकने में मुख दर्शक बनी हुई है सैकड़ों साल पुराने मंदिर से शिवलिंग चोरी हो जाने की वजह से लोगों की आस्था आहत है उन्होंने बताया कि भगवान की मूर्ति भी चोरी होने लगा तो कैसे सूरक्षित  रहेगे जनमानस काफी दिन से ग्रामीणों ने आस लगाया था कि जब ड्रमंड गंज में थाना बनेगा तब अपराध कम होगा लेकिन थाना बनते ही चोरों का सिलसिला तेज होता नजर आ रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel