भगेसर में बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा घटिया सामग्री का उपयोग-ग्रामीणों में दिखा आक्रोश।

भगेसर में बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा घटिया सामग्री का उपयोग-ग्रामीणों में दिखा आक्रोश।

भगेसर में बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा घटिया सामग्री का उपयोग-ग्रामीणों में दिखा आक्रोश।


स्वतंत्र प्रभात संजय द्विवेदी

कोरांव प्रयागराज।


कोरांव तहसील अन्तर्गत भगेसर ग्राम सभा में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचारी रोग विशेषज्ञ के लिए बन रहा कमरा में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया जा रहा है लाखों की लागत से बने कमरे में पास के ही भोगन नदी के मिट्टी युक्त बालू एवं लोकल सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है और तो और 9 इंच के लिंटर बीम के जगह 4 इंच का बीम ढाला जा रहा है 

जिससे भगेसर ग्राम सभा के प्रधान एवं ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है ग्राम सभा प्रधान का आरोप है कि लोगों द्वारा शिकायत करने एवं मना करने के बाद भी जिम्मेदारों की ठेकेदारों में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसी तरह से घटिया बालू सीमेंट के प्रयोग से कमरा बना तो वह जल्द ही ध्वस्त हो जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार विभागीय वरिष्ठ अफसरों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच एवं कार्रवाई की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि तमाम सरकारी दिशानिर्देशों के बावजूद भी विकास योजनाओं में जिम्मेदारों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिसके कारण सरकारी पैसों की बंदरबांट की जा रही है और सरकारी विकास योजनाओं के काम में पलीता लगाया जा रहा है सूबे की भाजपा सरकार भले ही इमानदारी से विकास योजनाओं का कार्य करने की नसीहत दे रही हो लेकिन इसकी जमीनी हकीकत सरकारी निर्देशों से बहुत अलग है। ठेकेदार अपना जेब भरने के लिए सरकार की मंशा पर पानी फेरने में लगे हुए हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel