युवक को किया जा रहा परेशान, थाने में मारपीट का आरोप

युवक को किया जा रहा परेशान, थाने में मारपीट का आरोप

पुलिस के माध्यम से कराया जा रहा मानसिक और आर्थिक शोषण 


स्वतंत्र प्रभात

अम्बेडकरनगर ग्राम प्रधान व पुलिस की मिलीभगत से युवक को लगातार परेशान किया जा रहा है। बेवजह 10 दिन के अंदर दो बार 151 में चालान कर दिया गया। वहीं थाने पर उसकी पिटाई भी की गई। मामला सम्मनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा दुबखर परम रुदाइन का है जहां पीड़ित दिलीप कुमार को ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोलना भारी पड़ गया है। तभी से लगातार गांव के राम सहाय राजभर के माध्यम से ग्राम प्रधान समेत दो अन्य के द्वारा पुलिस की मदद से परेशान किया जा रहा है। लगातार उसका मानसिक और आर्थिक शोषण पुलिस के माध्यम से कराया जा रहा है। आपको बता दे बीते माह पीड़ित दिलीप कुमार के द्वारा

एक शिकायत खड़ंजा मार्ग मरम्मत बिना कराए ही गलत ढंग से पैसा निकालने के सम्बंध में ग्राम प्रधान के खिलाफ किया था। शिकायत के बाद ग्राम प्रधान आनन-फानन में बीते 13  अगस्त से 17 अगस्त तक मजदूर लगा कर खड़ंजा का मरम्मत कराया गया तथा मजदूरों को नगद भुगतान कर दिया गया था। इसी बात से खुन्नस खाए ग्राम प्रधान के द्वारा गांव के रामसहाय राजभर से खड़ंजा के ईट चोरी के सम्बंध में गलत एप्लीकेशन थाने पर दिलवाकर 10 सितंबर को 151 में चालान करवाया गया था। जबकि जिस खड़ंजे के ईट चोरी के मामले में शिकायत की गई थी। उस खड़ंजे का निर्माण पूर्व प्रधान के द्वारा कराया गया था। पूर्व प्रधान के द्वारा बताया गया की उस स्थान पर खड़ंजे का निर्माण कार्य नहीं हुआ था। जिस स्थान पर ईट चोरी का मामला दिखाया गया है। इससे भी मन नहीं भरा तो 19 सितम्बर को उसी प्रकरण को लेकर फिर पीड़ित को थाने पर आने के लिए सिपाही के द्वारा फोनकर बुलाया गया। आरोप है थाने पर पहुंचने के बाद उसके साथ मारपीट किया गया और 151 में दोबारा चालान कर दिया गया। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel