मार्ग हादसे में दो हुए घायल
मार्ग हादसे में दो हुए घायल
Fri, 10 Jun 2022

मार्ग हादसे में दो हुए घायल
बबेरू/बांदा।
कोतवाली क्षेत्र के बगेहटा गांव से बबेरू किसी काम से आते समय हरदौली मोड़ के पास बाइक में बैठी मां व पुत्र रोड मे अचानक गड्ढा आ जाने के कारण गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें बगेहटा निवासी सुफिया पत्नी जान मोहम्मद उम्र 36 वर्ष वपुत्र अंबार 2 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।