यूपी सरकार को सूखाग्रस्त घोषित करना ही पड़ेगा उत्तर प्रदेश

यूपी सरकार को सूखाग्रस्त घोषित करना ही पड़ेगा उत्तर प्रदेश

प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भाकियू अरा0 ने  सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित  ज्ञापन  


स्वतंत्र प्रभात 

 बाराबंकी  सूखा और भ्रष्टाचार की मार झेल रहे किसानों के समर्थन में  प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा के आवाहन पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आज  जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया । इसी क्रम में जनपद बाराबंकी में जिला अध्यक्ष राम बरन वर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट बाराबंकी में प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को पांच सूत्रीय

ज्ञापन सौंपा गया, जिला अध्यक्ष राम बरन वर्मा ने दो टूक शब्दों में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा यदि उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया गया तो प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेश के सभी किसान लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय कूच करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी  शासन प्रशासन की होगी इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल वर्मा, मण्डल महासचिव दिलीप सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष राम बरन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष विक्रांत सैनी, जिला महासचिव कमालुद्दीन, तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह, नगर अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल, ब्लाक अध्यक्ष संतोष सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह, रमाकांत वर्मा, शकील, राहुल वर्मा सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel