भाजपा कुर्मी नेता आर सी पटेल ने अपने बेटे के साथ किया रक्तदान
Sat, 15 Jan 2022

बाराबंकी-
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर कुर्मी नेता आर सी पटेल ने अपने 48 वें जन्मदिन के अवसर पर अपने पुत्र शिवा पटेल के साथ जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया और समस्त समाज को रक्तदान महादान करने की अपील की जिससे सड़क दुर्घटना, व अन्य इसी तरह के गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु मरीजों को बचाने के लिए काम आ सके
रक्तदान के समय मीडियाकर्मियों द्वारा किये गये सवाल के जवाब में कहा कि जिस तरह से बीजेपी के तीन मंत्रियो सहित जो लोग सपा में गये और अखिलेश यादव को खून देकर मजबूत बनायेंगे उतना ब्लड मैं खुद बीजेपी में दानकरके पूरा करेंगे !