बार्डर पर प्रदेश की सीमा में बनेगा बहुउद्देशीय हब डीएम

बार्डर पर प्रदेश की सीमा में बनेगा बहुउद्देशीय हब डीएम

अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर प्रदेश सीमा में हब बनाने की तैयारी अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, बाजार, किसान मंडी, पर्यटन, बस स्टैंड बनाने की योजना


स्वतंत्र प्रभात

पडरौना, कुशीनगर अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर प्रदेश की सीमा के अंदर बहुउद्देशीय हब बनाये जाने के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में तमकुहीराज सभागार में बैठक हुई। इसमें अनेक निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण योजनाओं में प्रदेश के पड़ोसी देश व राज्य से आने वाले पर्यटकों, नागरिकों में प्रदेश की अच्छी छवि बनाने के लिए सीमा पर अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, बाजार, किसान मंडी, पर्यटन, बस स्टैंड, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मनोरंजन की उच्चस्तरीय सुविधा विकसित करने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले प्रस्तावित कार्यो की रूप् रेखा बनाये जाने के लिए बैठक में अनेक निर्णय लिए गए।

कुशीनगर बिहार राज्य के सीमावर्ती होने के कारण इस योजना से आच्छादित है। बैठक में बहुउद्देश्यीय हब बनाये जाने हेतु स्थल के चिन्हीकरण के लिए चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को बहुउद्देशीय हब बनाये जाने के लिए अपने विभागों से संदर्भित योजना के संबंध में कार्ययोजना बनाकर रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने बहुउद्देश्यीय हब निर्माण के लिए एनएच 27 व 28 के आस पास कुछ स्थलों का भौतिक निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया, उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व्यास नारायण, उपजिलाधिकारी कसया गोपाल शर्मा, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज, बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुशवाहा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्रसिंह समेत अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे 

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel