भवनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र में बालू माफिया दिनदहाड़े कर रहे हैं अवैध बालू उत्खनन

भवनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र में बालू माफिया दिनदहाड़े कर रहे हैं अवैध बालू उत्खनन

भवनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र में बालू माफिया दिनदहाड़े कर रहे हैं अवैध बालू उत्खनन


स्वतंत्र प्रभात-

भवनाथपुर/गढ़वा/झारखण्ड

भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में राज्य सरकार के एनजीटी द्वारा जारी निर्देश नदियों से बालू उत्खन्न पर रोक के बाउजूद बालू माफिया आदेश को धता बताते हुए नदियों से बालू का उत्खन्न दिन दहाड़े व अंधेरी रातों में कर रहे है और प्रसाशन को भनक नही ।उक्त नदियों से उत्खन किये गए बालू विभिन हो रहे पकी सड़को के निर्माण के  साथ साथ महंगे दामों पर लोग मजबूरी में घर मकान बनाने वाले  खरीदने को मजबूर है ।क्षेत्र के कवलदाग ,कैलान ,

बनसानी ,मकरी ,भवनाथपुर ,के विभिन छोटी नदियों से बालू माफिया बालू का उठाव ट्रेक्टर से कर रहे है ।

यही नही बालू माफिया पकड़े जाने व प्रसासनिक  करवाई के बाद भी फर्जी बैक डेट का चालान मुहैया करा कर सम्बंधित विभाग के मिलीभगत से बरी हो जा रहे है जिससे उनके हौसले और बुलंद हो रहे है साथ ही बेधड़क होकर बालू के कारोबार में लगे हुए है जिसके कारण स्थानीय प्रसाशन करवाई करने में बोनी साबित हो रहे है।

पिछले दिनों थाना क्षेत्र के आधा दर्जन बालू माफिया पर करवाई व बालू सीज होने के बाउजूद सीज बालू को खुलेआम बेच भी रहे है जिससे सम्बंधित विभाग के मिली भगत से इनकार भी नही किया जा सकता है ।इस बावत थाना प्रभारी सतीस महतो  से पूछे जाने  पर बताया कि बालू पर रोक लगाने के लिए सीधे पुलिस जिमेवार नही है अंचल कार्यालय भी इसमें सामील है ताल मेल के अभाव के कारण सूचना के बाउजूद बालू माफिया पर पूर्णतः  रोक नही लग पा रहा है हालांकि पुलिस गुप्त तरीके से बालू माफिया को चिन्हित कर रही है और करवाई भी होगी ।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel