एक महीने से ट्रांस फार्मर खराब, आधे रामपुर अंधेरे में
Fri, 5 Aug 2022

स्वतंत्र प्रभात-
महुआडांड़, झारखंड:-
महुआडांड़ प्रखंड के रामपुर ग्राम में एक महीने से बिजली गुल है वहा के स्थानिय सूचित प्रसाद,मोहन यादव,राजू ने बताया कि हमारे गांव में एक सप्ताह से बिजली नहीं जल रही है कृषि फार्म में लगे ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है जिसके कारण आधे रामपुर को बिजली पूर्ति नहीं हो पा रही है इस संबंध में विभाग के जई ने बयाया की बिजली विभाग के एसडीओ को शिकायत कर दिया गया है जल्द ही नया ट्रांस फार्मर लग जाएगा