महागाई और बेरोजगारी के विरुद्ध कांग्रेसियों का भारी प्रदर्शन ।

महागाई और बेरोजगारी के विरुद्ध कांग्रेसियों का भारी प्रदर्शन ।

पुलिस से झड़प के बाद किए गए गिरफ्तार।


स्वतंत्र प्रभात ।

प्रयागराज 

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार महंगाई बेरोजगारी उपासना एवं आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के आवाहन पर प्रयागराज में कांग्रेसियों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया और बवाल काटा ।इस दरमियान उनकेहुजूम को रोकने की कोशिश पुलिस ने की जिससे उनकी पुलिस की झड़प भी हुई और कांग्रेसियों ने  बालसन चौराहे से डीजे हॉस्टल तक पुलिस का बैटिंग तोड़ कर के चले गए उसके बाद पुलिस ने उनको बल प्रयोग करते हुए वहां से गिरफ्तारी शुरू कर दी ।और आगे कचहरी में नहीं जाने दिया। 

बालसन चौराहे स्थित नेहरू गांधी की प्रतिमा पर प्रातः 11:00 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचने लगे थे 11:00 बजे से ही धरना प्रदर्शन प्रारंभ हो गया था 1 घंटे तक धरना प्रदर्शन चलता रहा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ बालसन चौराहे से आगे आनंद भवन से आगे बढ़ना शुरू किया आनंद भवन के पास पुलिस से झड़प हुई लेकिन उसके बाद भी जब पुलिस ने बैरिकेडिंग से पूरा रोड बंद कर दिया कार्यकर्ताओं ने उसको भी तोड़ दिया और आगे डीजे हॉस्टल के पास पुलिस ने एक बार पुनः उन्हें रोक लिया और कार्यकर्ताओं को पकड़ पकड़ कर गाड़ियों में फेंक दिया

और गिरफ्तार कर लिया धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई एलपीजी से लेकर दाले कुकिंग आयल जैसी जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं आम आदमी का जीना मुहाल हो गया आज आटा शहद दालचीनी जैसी आवश्यक वस्तुओं पर तार्किक ढंग से जीएसटी केंद्र सरकार ने लगा दिया विद्यार्थियों को भी नहीं छोड़ा रबड़ पेंसिल किताब काफी सब पर जीएसटी लगा दिया अस्पताल घाटों पर भी कफ़न हो या शव जलाने के लिए जीएसटी लगा दिया यह अत्याचारी सरकार अंग्रेजों जैसा जजिया कर वसूलने से भी आगे चली गई गांव और शहर हर जगह संगठित और असंगठित क्षेत्र में भारी बेरोजगारी देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र मे लोगों को काम नहीं मिल रहा है ।

कार्यकर्ता से लेकर मंत्री तक अपने नारे को भूल गए बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार ।।इसके उलट कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारा दिया जब से भाजपा आई है कमरतोड़ महंगाई है डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं सरकार कह रही है कि यूक्रेन में युद्ध हो रहा है । ₹80 के पार डॉलर की कीमत हो गया है आज भाजपा जब सत्ता में आ गई है वह अपने सारे वादों को भूल गई है जनहित में महंगाई को भूल गई है बेरोजगारों को रोजगार देना भूल गई हो सिर्फ और सिर्फ जिन मुद्दों को दबाने के लिए संसद से लेकर सड़क तक पुलिस और तानाशाही रवैया अपनाकर जनता की आवाज को दबाना जा रही है कांग्रेस के कार्यकर्ता उस आवाज को दबाने नहीं देंगे और अब समय आ गया है सड़क पर उतरकर सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए।

  धरना स्थल पर मोदी सरकार होश में आओ महंगाई को कम करो जीएसटी आवश्यक वस्तुओं पर वापस लो दूध दही घी पर लागू जीएसटी  वापस लो पेंसिल रबर कॉपी पर जीएसटी वापस करो नारे के साथ धरना स्थल से कचहरी की ओर कूच किए। 

 इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल संजय तिवारी मुकुंद तिवारी सुधाकर तिवारी विवेकानंद पाठक करमचंद  सुरेश चंद यादव अरुण तिवारी प्रदीप मिश्रा हसीब अहमद  एहतेशाम मोहम्मद रईस अहमद आलोक  पांडे पिंटू अनिल पांडे उज्जवल शुक्ला विजय यादव राकेश पटेल मनोज पासी नयन कुशवाहा अक्षय यादव विनय पांडे नागेश तिवारी अशोक सोनी गीता भारतीय रिजवाना रचना पांडे नागेंद्र प्रसाद मिश्रा राकेश श्रीवास्तव महेश केसरवानी शिव शंकर मिश्रा अन्नू सिंह अभिनीत कुशवाहा विनय दुबे देवी प्रसाद पांडे बृजेश पांडे ओम प्रकाश तिवारी निजामुद्दीन इरशाद उल्लाह
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel