यूपी की 7 प्रमुख पर्यटन इकाइयों में शामिल है शिवगढ़ राजमहल' बना रायबरेली की शान

यूपी की 7 प्रमुख पर्यटन इकाइयों में शामिल है शिवगढ़ राजमहल' बना रायबरेली की शान

यूपी की 7 प्रमुख पर्यटन इकाइयों में शामिल है शिवगढ़ राजमहल' बना रायबरेली की शान



 वर्ष 2003 में शुरू हुआ था मिट्टी धारावाहिक से शूटिंग का सिलसिला

 शिवगढ़ राजमहल में सबसे पहले 2004 में हुई थी प्रेम चोपड़ा, मुस्ताक खान की हिंदी फिल्म शक की शूटिंग।


बेबसिरीज में सबसे पहले हुई थी मिर्जापुर टू की शूटिंग


शिवगढ़,रायबरेली। 


शिवगढ़ राजमहल उत्तर प्रदेश की सात प्रमुख पर्यटन इकाइयों में शामिल है। उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा इसे पर्यटन इकाई के रूप में 2018 में घोषित किया गया था।  

इसके अलावा मुक्ता पैलेस अयोध्या, मेला कोठी, चंबल सफारी आगरा, इलाहाबाद रेजिडेंसी इलाहाबाद, जीआरएस पैलेस चरखारी, ख्वाब रेजिडेंसी माल एवेन्यू लखनऊ है। पर्यटन एवं शूटिंग के चलते शिवगढ़ राजमहल मुंबई मायानगरी बन चुका है जहां अक्सर धारावाहिक, वेब सीरीज, एल्बम, भोजपुरी अथवा बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। 


 अब तक किन फिल्मों' धारावाहिकों एवं बेवसिरीजो की हो चुकी है शूटिंग


शिवगढ़ राजमहल में अब तक मिट्टी धारावाहिक, जागृति धारावाहिक, प्रेम चोपड़ा की फिल्म शक, नेहिया सनेहिया,जाली एलएलबी,गुड्डू रंगीला,ओमपुरी की बॉलीवुड फ़िल्म गांधीगिरी, पवन सिंह के गदर टू, सैफ अली खान की बॉलीवुड फिल्म बुलेट राजा, अजय देवगन की रेड, बेवसीरीज रंगबाज, गुड्डू पांडेय की वेब सीरीज मिर्जापुर, दिनेश लाल यादव निरहुआ व अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म जान लेबू का,

 रणवीर शौरी की फिल्म बिंदिया, जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला की फिल्म सत्यमेव जयते-2, भोजपुरी फिल्म जबरिया जोड़ी, फिल्म जनतारा, वेब सीरीज चूना, रक्त भूमि ,वेब सीरीज छोटे यादव, सहित दर्जनों भोजपुरी, बॉलीवुड फिल्मों,बेव सिरीजों, धारावाहिकों एवं एलबमों की शूटिंग हो चुकी है। शिवगढ़ राजमहल शिवगढ़ क्षेत्र ही नहीं समूचे जनपद की शान बना हुआ है।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel