कर्नलगंज नगर के सुक्खा पुरवा में पाइप लाइन फटने से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पीने का पानी

कर्नलगंज नगर के सुक्खा पुरवा में पाइप लाइन फटने से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पीने का पानी

कर्नलगंज नगर के सुक्खा पुरवा में पाइप लाइन फटने से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पीने का पानी


स्वतंत्र प्रभात-

कर्नलगंज, गोण्डा।

हसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज के स्टेशन रोड पर जलनिगम द्वारा डाली गई पाइप लाइन तीन दिन पूर्व फट गई थी। उसी दिन से एक तरफ जहां हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ मोहल्ला सुक्खा पुरवा में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। लोगों के अनुसार नगर पालिका परिषद कर्नलगंज व जलनिगम की उदासीनता के चलते पाइप लाइन बिछाने में मानक की अनदेखी की गई थी

जिससे कुछ ही महीनों बाद पाइप लाइन फट गई। जिसकी वजह से सड़कों पर जलभराव की स्थित बन गई है। जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पीने का पानी तो बर्बाद हो ही रहा है वहीं राहगीरों व दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं मोहल्ला सुक्खा पुरवा में पेयजल का संकट भी गहराता जा रहा है।

दुकानदारों का कहना है कि उनके दुकानों के सामने पानी भरा होने के कारण ग्राहक नहीं आ रहे हैं। जिससे दिन भर खाली हाथ बैठने को मजबूर हैं। उक्त संबंध में अधिशाषी अधिकारी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि पाइप लाइन सही करने की जिम्मेदारी जलनिगम की है। पानी की समस्या को देखते हुए टीम भेजकर समस्या का निदान सुनिश्चित कराया जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel