कोई भी स्कूली वाहन बिना फिटनेस के सड़क में नजर न आये-मंडलायुक्त
-वाहनों की फिटनेस चेक कर उनको दुरुस्त करवाने के मंडलायुक्त ने दिये निर्देश

-वाहनों की फिटनेस चेक कर उनको दुरुस्त करवाने के मंडलायुक्त ने दिये निर्देश
महोबा । रिपोर्ट-अनूप सिंह ब्यूरो
मण्डलायुक्त चित्रकूट धाम बांदा दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक बांदा एस.के.भगत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में मण्डलायुक्त ने जन शिकायतों के निस्तारण एवं आई०जी०आरएस० के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए समयबद्धता के साथ निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए।उन्होनें जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठकों को नियमित रूप से आयोजित किये जाने तथा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी साप्ताहिक बैठक करने के निर्देश दिए।
उन्होनें उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस चेक करने के उपरांत अनफिट पाये जाने वाले वाहनों को किसी भी दशा में संचालित न होने दें।जब तक कि सम्बन्धित वाहन मरम्मत के उपरांत सही नहीं हो जाता है। उन्होनें हाइवे व रोडों पर बड़े-बड़े बनाये गये स्पीड ब्रेकरों को जिनसे दुर्घटना होने की संभावना रहती है, उनको ठीक कराये जाने तथा लोक निर्माण विभाग व एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों को दुर्घटना वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए संकेतक लगाये जाने के निर्देश दिए।
उन्होनें अवैध टैक्सी/टैम्पो स्टैण्ड को हटाये जाने के निर्देश दिए।उन्होनें हाइवे पर टोल प्लाजा में क्रेन मशीन की समुचित व्यवस्था रखने व ओवरलोडिंग वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
उन्होनें अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को नगरों में विशेष सफाई अभियान नाले/नालियों सहित चलाये जाने व कूडे का तत्काल उठान कराये जाने के निर्देश दिए।उन्होनें क्षेत्राधिकारियों व उपजिलाधिकारियों को बाजारों, सार्वजनिक स्थलों एवं चौराहों से अतिक्रमण हटवाने के लिए निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, सीएमओ डॉ सुधाकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।