सीडीओ ने समिति के सदस्यों के साथ की बैठक

सीडीओ ने समिति के सदस्यों के साथ की बैठक

बाल संरक्षण व बाल विवाह की रोकथाम के दिये निर्देश उन्नाव मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु गठित समिति की त्रैमासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में गठित समिति के नामित सदस्यों के साथ आहूत की गई जिसमें सीपीएस


बाल संरक्षण व बाल विवाह की रोकथाम के दिये निर्देश

उन्नाव

मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु गठित समिति की त्रैमासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में गठित समिति के नामित सदस्यों के साथ आहूत की गई जिसमें सीपीएस योजना अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को ग्राम, ब्लाक बाल संरक्षण समितियों को सक्रिय कर नियमित रूप से त्रैमासिक बैठकें आयोजित किए जाने तथा प्रवर्तकता योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों का चिन्हांकन कर उनके आवेदन पत्र समस्त औपचारिकताओं सहित भरवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बाल कल्याण अधिकारियों, विशेष किशोर पुलिस इकाई के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं एएचटीयू के अधिकारियों को बच्चों के साथ फ्रेंडली व्यवहार किए जाने, हथकड़ी न लगाने, सादी वर्दी में मिलने तथा बच्चों से संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण करने हेतु निर्देशित करने के साथ ही जनपद स्तर पर नियमित रूप से बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा एवं उनको प्रशिक्षित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

जनपद में लावारिस अवस्था में पाए गए बच्चों की सूचना प्राप्त होने पर उन्हें तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने तथा बाल विवाह की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रेनू यादव,

अध्यक्ष एवं सदस्य बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, प्रभारी डीसीआरबी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इकाई के अधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, श्रीमती प्रीति महिला कल्याण अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel