जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में किया दौरा

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में किया दौरा

 


चारो तरफ से मांझा उल्टाहवा गांव पानी से घिरा 


स्वतंत्र प्रभात
टाण्डा अम्बेडकर नगर
सरयू नदी में आई भीषण बाढ़ से सैकड़ों गांव घिर गए है।पानी से घिरे मकानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया मांझा उल्टाहवा गांव टापू बन गया है उक्त गांव लगभग 40 परिवारों ने बस्ती जनपद के बंधे पर शरण ली है।नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और घटने के नाम नही ले रहा है।आज बुधवार को जिलाधिकारी सैम्युल पाल एंन ने ग्राम पलटू पीपर केवटला,ढेकवा भाउद्दीनपुर ग्राम में बाढ़ की स्थित देखी और बाढ़ पीड़ितों से वार्ता की, वहीं पर अपरजिलाधिकारी अशोक कन्नौजिया ने अवसानपुर, सलारपुर आदि ग्रामों का दौरा किया ,एस डी एम टाण्डा दीपक वर्मा व तहसीलदार आलोक रंजन सिंह पूरे दिन राजस्व कर्मियों के साथ बाढ़ क्षेत्रों में भर्मण करते रहे और विस्थापित लोगों के शाम के लंच पैकेट की व्यवस्था व पशुओं की चारे की व्यवस्था कर रहे है।नदी का जलस्तर बढ़ने से नगर क्षेत्र के कई मोहल्लों में पानी आज्ञा है और सैकड़ों मकान पानी से घिर गए है।टाण्डा अयोध्या मार्ग पर मदीना कोल्ड स्टोरेज के पास पानी भर गया है लोगों का आवागमन पानी मे ही हो रहा है।

नगर के मोहल्ला घसियारी टोला में भी स्टेट बैंक से नगर पालिका जाने वाले मार्ग पर पानी भर गया रौजा कब्रिस्तान विंध्यवासनी कालोनी पानी से घिर गए कब्रिस्तान में तो पूरा बाढ़ का पानी भर गया है।वही मोहल्ला मेह्निया,नेहरूनगर में बाढ़ का पानी आबादी में घुस गया है।नगर के मोहल्ला छज्जापुर मांझी टोला, राजघाट,मोहल्ला मुसहां ,तलवापार नई बस्ती कश्मिरिया नई बस्ती काजीपुरा में वहीँ मुबारकपुर मार्ग पर व गांव में पानी भर गया है और आबादी में भी पानी भर गया है। नालों के रास्ते बाढ़ का पानी पहुंच गया है।दूसरी ओर तटीय इलाकों में हा हाकार मचा हुआ है।सरयु नदी की बाढ़ से जहां पर किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गयी वही ग्राम करमपुर बरसावां,महरी पुर अवसानपुर सलारपुर,रायपुर, आशोपुर मांझा कलां, फूलपुर, इस्माईलपुर  बेलदहां, आदि में भी स्थित गम्भीर बनी हुई है। ग्राम मांझा उल्टाहवा के प्रधान शिव प्रसाद यादव,कोटेदार बाबूराम यादव व मौके पर मौजूद हल्का लेखपाल हरिश्चंद्र से दूरभाष पर वार्ता की गई। उन्होने बताया कि मांझा उल्टाहवा के सभी पुरवों में पानी पहुंच गया है निचले इलाके लगभग 40 परिवारों को बंधे पर नाव से पहुंचाया गया है। वही पूरा गांव टापू बन गया है। कल मंगलवार को दस नावे लगाई थी आज चार नाव और लगाई गई है विस्थापितों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है और पशुओं के चारे के भी इंतजाम किया जा रहा हैं। एसडीएम दीपक वर्मा ने बताया कि नैपाल राज्य के बैराजों बनबसा,भूपिया,शारदा से लगभग साढ़े सात लाख क्यूसिक पानी छोड़े जाने से जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है।आज जिलाधिकारी व अपरजिलाधिकारी और मैन स्वयं कई गांवों का दौरा किया और काफी लोगों से वार्ता भी की गई जिन गांवों के लोग अपने घरों से विस्थापित हुए हैं उनके लंच पैकेट दिया जाएगा। बाढ़ राहत सामग्री भी वितरित की जाएगी।और पशुओं के चारे की व्यवस्था की जा रही है बाढ़ क्षेत्रों में राजस्व कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है और 24 घण्टे स्थित पर नजर रखी जा रही है।नदी का जलस्तर खतरे के लाल निशान से एक मीटर 17 सेंटी मीटर ऊपर पहुंच गया है।बाढ़ नियंत्रण कक्ष अयोध्या द्वारा केंद्रीय जल आयोग के मीटर के अनुसार सरयु नदी का जलस्तर 93,900 पर पहुंच कर नदी तीन बजे से स्थिर हो गयी है जो।खतरे के लाल निशान 92,730 के सापेक्ष एक मीटर 17 सेंटी मीटर ऊपर है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel