ट्विटर के 40 करोड़ से अधिक यूज़र्स का डेटा लीक, सुन्दर पिचाई से लेकर सलमान खान तक की डिटेल हैक 

ट्विटर के 40 करोड़ से अधिक यूज़र्स का डेटा लीक, सुन्दर पिचाई से लेकर सलमान खान तक की डिटेल हैक 

स्वतंत्र प्रभात 

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के यूजर्स के डेटा लीक को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। ट्विटर के डेटा ब्रीच का सबसे बड़ा मामला है जिसमें 400 मिलियन (40 करोड़) ट्विटर यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है। यूजर्स का डेटा लीक होने पर एलन मस्क के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। इससे पहले भी लगभग 54 लाख लोगों का डेटा लीक हुआ था। डेटा लीक का पिछला मामला नवबर में सामने आया था। 

हैकर्स ने डेटा के सही होने का प्रूफ देने के लिए एक हैकर फोरम पर सेम्पल डेटा भी पोस्ट किया है। इस सेम्पल डेटा में ईमेल, नेम, यूजरनेम, फॉलोअर काउंट, क्रिएशन डेट और कुछ मामलों में यूजर्स के फोन नंबर भी दिए गए हैं। सैंपल डेटा में कई नामी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं

इन यूजर्स के डेटा को बतौर सैंपल पेश किया गया:

1- सुंदर पिचाई
2- सलमान ख़ान
3- सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत
4- WHO का सोशल मीडिया
5- नासा का JWST अकाउंट
6- अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़
7- स्पेस-एक्स
8- सीबीएस मीडिया
9- डोनाल्ड ट्रंप जूनियर
10- डोजा कैट
11- चार्ली पुथ
12- एनबीए
13- शॉन मेंडेस
 

पोस्ट में हैकर ने लिखा कि ट्विटर या एलन मस्क अगर इसको पढ़ रहे हैं तो आप अभी ही 5.4 मिलियन डेटा ब्रीच को लेकर फाइन देने के लिए तैयार है लेकिन, कल्पना कीजिए 400 मिलियन यूजर्स का डेटा ब्रीच का फाइन कितना ज्यादा होगा। हैकर ने आगे लिखा, आपके पास फाइन देने से बचने का एक ही ऑप्शन है आप डेटा को खरीद लें। हैकर ने यह भी कहा कि वो डील को मिडिल मैन के जरिए पूरी करेगा। इसके बाद वो इस डेटा को डिलीट कर देगा और दोबारा कभी नहीं बेचेगा।

 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel