वीरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार व संदिग्ध सामान के साथ दो गिरफ्तार
दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है

जितेंद्र कुमार "राजेश"
वीरपुर: वीरपुर थाना पुलिस ने गुरुवार की मध्य रात्रि गश्ती के दौरान बादशाह चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर 26 वर्षीय टिपू सुल्तान के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस (8MM KF अंकित) और रेडमी कंपनी का टचस्क्रीन मोबाइल बरामद हुआ। वहीं, 28 वर्षीय अकबर अली के पास से एक पुराना सिलाई मशीन, सैमसंग मोबाइल, भारतीय मुद्रा ₹545 (पुराने नोट व सिक्कों में) और कुरकुरे से भरा एक बोरा मिला।
पुलिस ने तत्काल दोनों को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वे इन सामग्रियों के साथ क्षेत्र में क्या करने की फिराक में थे। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी वीरपुर, जिला सुपौल के वार्ड नंबर-07 के निवासी हैं।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की सतर्कता का संकेत मिलता है। पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा

Comment List