श्रमिकों की फर्जी हाजिरी के सहारे पूरा हुआ फर्जी मस्टररोल ग्राम पंचायत पैड़ा से जुड़ा मामला

-फर्जी भुगतान में प्राप्त करने में सक्षम दिख रहे ग्राम ग्राम प्रधान

श्रमिकों की फर्जी हाजिरी के सहारे पूरा हुआ फर्जी मस्टररोल ग्राम पंचायत पैड़ा से जुड़ा मामला

-जूनियर हाई स्कूल के बगल पोखरा खुदाई कार्य में 165 मजदूरो की लगी हाजिरी धरातल पर जीरोब्लॉक प्रशासन के जिम्मेदारों की संलिप्तता से जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत में मचाये लूट फर्जी हाजिरी

बस्ती। बस्ती जिले में भ्रष्टाचारी इस कदर बढ़ गया है जैसे लकड़ी में दीमक की तरह ग्राम पंचायत का पैसा खा रहे हैं सेक्रेटरी और प्रधान जबकि, केन्द्र सरकार भले ही गरीबों को रोजागर हेतु लाख जुगत करे लेकिन मनरेगा माफिया हाथ साफ करने मे पीछे नही हट रहे है,ग्राम पंचायत पैड़ा मे मनरेगा योजना हाथी का दांत साबित हो रहा है। 
 
 जानकारी के अनुसार - विकास खण्ड रुधौली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पैड़ा मे मनरेगा अधिकारियों की मिलीभगत होने से मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ मनरेगा की उपस्थिति पंजिका के कागजों में उपस्थित हो रहें हैं। साइड पर आनलाइन काम करते हुए दिखाये जा रहे मजदूरों की संख्या धरातल पर शून्य है।ग्राम पंचायत पैड़ा साइडों पर मनरेगा परियोजनाओं के तहत जूनियर हाई स्कूल के बगल पोखरा खुदाई कार्य पूरा मामला कागजो में 165 श्रमिको की हाजिरी रजिस्टर मे लग रही है ।
 
मीडिया टीम के जमीनी पड़ताल में एवं ग्रामीणो के मुताबिक धरातल पर एक भी मजदूर काम करते नहीं दिखे ऐसे में धरातल से नदारद रहे मजदूरों की कागज़ों मे उपस्थिति से ब्लाक प्रशासन का अनजान रहना विकास का पोल खोलता नजर आ रहा है । बिना मजदूरों के धरातलीय उपस्थिति के कागजों में उपस्थिति दिखाकर धन का भुगतान लेने का मामला चर्चाओं में है और जिम्मेदार अपने कमीशन के इन्तजार में चुप्पी साधे मुँह न खोलने पर डटे हुए हैं ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel