मेजबान महुली जूनियर ने सीनियर महुली को हराकर पहुंचा फाइनल में, वहीं महुअरिया रेलवे स्टेशन ने चपकी को हराकर पहुँचा क्वाटर फाइनल में।

रात्रिकालीन क्रिकेट टूनामेंट

मेजबान महुली जूनियर ने सीनियर महुली को हराकर पहुंचा फाइनल में, वहीं महुअरिया रेलवे स्टेशन ने चपकी को हराकर पहुँचा क्वाटर फाइनल में।

खेल प्रेमियों में जबर जस्त उत्साह

नितीश कुमार (संवाददाता) 

दुद्धी /सोनभद्र- 

तहसील अंतर्गत महुली में चल रहे पहला श्री राजा बरियार शाह रात्रिकालीन क्रिकेट टूनामेंट के सातवे दिन पहला मैच बाबा जोरमा क्रिकेट क्लब महुअरिया रेलवे स्टेशन बनाम चपकी के बीच खेला गया जिसमे पहले टॉस जीतकर महुअरिया ने पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया और चपकी को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। बल्लेबाजी करने उतरी चपकी की टीम ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट गंवा कर 64 रन बनाए, जिसमें युवराज ने 17 बालों पर 2 छक्के और 2 चौके का मदद से 26 रन बनाए वही रंजन ने 15 बालों पर 17 रन बनाए।वही चपकी ने कुल 65 रनों का टारगेट दिया।

वही बल्लेबाजी करने उतरी बीसीजी महुअरिया रेलवे स्टेशन बल्लेबाज सौरभ ने 15 बाल पर 5 छक्के लगा कर 32 रन नाबाद बनाए।और दिव्यांशु ने 14 बाल पर 2 छक्के और 4 चौके के मदद से33 रन नाबाद बनाया और मैच को 5 ओवर 2 गेंद में ही यह मैच ओपनरों ने ही 9 विकेट से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

इसमें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार महुअरिया के खिलाड़ी दिव्यांशु को मोहम्मद सिकन्दर रिज़वी (प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय महुली) एवं वीरेंद्र चौधरी उर्फ बबलू मंडल अध्यक्ष विंढमगंज, रामलखन कन्नौजिया वरिष्ठ समाजसेवी, राजकुमार शर्मा, परवेज आलम के हाथों दिया गया।

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच मेजबान महुली सीनियर बनाम महुली जूनियर के बीच खेला गया, जिसमें पहले टॉस जीतकर मेजबान महुली सीनियर ने जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अपने जूनियर भाइयों को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया बल्लेबाजी करने उतरी महुली जूनियर टीम के खिलाड़ियों ने धुंआधार बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 87 रन बनाए और अपने सीनियर टीम को 88 रनों का टारगेट दिया।

वही बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान महुली सीनियर ने 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर मात्र 81 रन ही बना पाई। जूनियर टीम के गेंदबाजों ने बड़ी सूझ बुझ के साथ गेंदबाजी करते हुए विकेट पर विकेट लेते रहे और यह मैच मेजबान महुली जूनियर टीम ने 6 रनों से जीत कर फाइनल में जगह बना लिया, वही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जूनियर टीम के खिलाड़ी आयुष कन्नौजिया को कृष्ण मुरारी कन्नौजिया वरिष्ठ लिपिक आदर्श इंटरमीडिएट कालेज महुली के हाथों 501 रुपए दिया गया।मैच में एम्पायर की भूमिका नंदकिशोर कन्नौजिया व अनूप कुमार कन्नौजिया ने निभाई।

और स्कोरर विक्की कन्नौजिया एवं शिवकुमार सिंह तथा कमेंट्री ओंकार शुक्ला एवं अभिरंजन कुमार कन्नौजिया उर्फ केडी ने किया।इस मौके पर कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, अवधेश कुमार शर्मा, भगवान दास कनौजिया, महेंद्र पुरी, राजेश शर्मा, जशवंत शर्मा, अभिषेक कुमार, प्रसेनजीत, कुलदीप कुमार आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel