9 दुकानों में भीषण चोरी, चौकीदार को खंभे से बांध अपराधियों का तांडव

9 दुकानों में भीषण चोरी, चौकीदार को खंभे से बांध अपराधियों का तांडव

जितेन्द्र कुमार "राजेश"

सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-106 पर स्थित किसान चौक गुरुवार रात अपराधियों के आतंक का गवाह बना। हथियारबंद बदमाशों ने 9 दुकानों के ताले तोड़ लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने रात्रि गश्ती में तैनात चौकीदार को बंधक बनाकर खंभे से बांध दिया और मंदिर के पुजारी को सामुदायिक भवन में बंद कर दिया।

व्यापारियों को बनाया निशाना

वस्त्र और मोबाइल दुकानों में बड़ी चोरी

चेतन चांद वस्त्रालय से हजारों रुपये के नए वस्त्र चोरी हुए। शैलेन्द्र कुमार की दुकान से 12 पीस सूट (2100 रुपये), 80 पीस कपड़े (1300 रुपये), 60 साड़ियां (600 रुपये प्रति साड़ी) और 1000 रुपये नकद चोरी हुए। मोबाइल दुकानदार महेश कुमार की दुकान से 12 आइटेल मोबाइल (15 हजार), 4 स्मार्टफोन (35 हजार), 8 ब्लूटूथ बड्स, 10 स्पीकर और पुराने मोबाइल चोर ले गए। हरेराम की मोबाइल दुकान से करीब 70 कीपैड मोबाइल, 10 बड्स, 15 पंखे, 2000 रुपये नकद, पुराने मोबाइल और चार्जर भी चोरी हो गए।

ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें भी लूटी गईं

शंकर कुमार साह की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से 15 स्टैंड पंखे, 60 छत पंखे, आधा दर्जन मोटर और 1100 रुपये नकद चोरी हुए। राज राधा ज्वेलर्स के मालिक अजय कुमार स्वर्णकार ने बताया कि करीब ढाई किलो चांदी (पायल, चेन, अंगूठी, बिछिया, हार) और 10 ग्राम सोना (नकमुन्नी, हनुमान चकती, अंगूठी) चोरी हो गया। यह दुकान तीन साल पहले भी चोरी का शिकार हो चुकी है।

किराना और सब्जी दुकानों में भी सेंधमारी

शंभु चौधरी की किराना दुकान से काजू, किसमिस, छोहरा, सरसों तेल, रिफाइंड, सर्फ, गुटखा, खैनी, सिगरेट, दाल, साबुन, मसाले, चावल समेत हजारों की सामग्री और 3500 रुपये नकद चोरी किए गए। प्रमोद मेहता की सब्जी दुकान से भी पुराना पंखा और अन्य सामान चुरा लिया गया। अनोज पंडित की साइकिल दुकान और मो. जियाउल की कपड़ा व जूता दुकान का ताला तोड़ा गया, लेकिन कोई सामान नहीं ले जाया गया।

चौकीदार को बंधक बनाकर पीटा, पुजारी को किया कैद

रात्रि गश्ती में तैनात चौकीदार सुमन कुमार ने बताया कि टॉर्च जलाने पर अपराधी उसे खदेड़ने लगे। जब वह एक गुमटी के नीचे छिपा, तो बदमाशों ने ईंट-पत्थर से हमला कर उसे बाहर निकलने पर मजबूर किया। इसके बाद अपराधियों ने उसे पीटकर खंभे से बांध दिया। सभी बदमाश देसी कट्टे से लैस थे।

राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। व्यापारी वर्ग में इस घटना से भय और आक्रोश का माहौल है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel