किसानों, गरीबों के सपने कुचल रही भाजपा सरकारः आरके वर्मा

किसानों, गरीबों के सपने कुचल रही भाजपा सरकारः आरके वर्मा

स्वतंत्र प्रभात।
 
प्रतापगढ़। रानीगंज विधायक आरके वर्मा ने सोमवार को समाजसेवी स्व. रामदुलारे यादव की छठवीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित किया। ग्राम पंचायत धारूपुर में स्व. रामदुलारे यादव के प्रेरणास्थल पर आयोजित स्मृति दिवस समारोह में विधायक के साथ तमाम स्थानीय लोग शामिल हुए। 
 
इस दौरान स्थानीय जनसामान्य से मुखातिब विधायक आरके वर्मा ने कहा, केंद्र और प्रदेश सरकार गांव के गरीबों, किसानों के हित का झूठा ढोंग करती है। जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, किसकी आमदनी बढ़ी और किसकी आमदनी घट गई, यह सभी को मालूम है। कृषि प्रधान देश में किसानों की आय बढ़ने के बजाय पूंजीपतियों की आमदनी बढ़ाई जा रही है और गरीब, किसान छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने केलिए दर-दर भटक रहा है।
 
आज, कड़ी मेहनत और संघर्ष के बावजूद खेतों में किसानों की खड़ी फसल नहीं बच पा रही है। प्रदेश सरकार के द्वारा छुट्टा मवेशियों के लिए बनवाए गए शेल्टर होम कागजों पर चल रहे हैं। कार्य़क्रम को पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय सिंह ने भी संबोधित किया। आयोजक एडवोकेट अर्जुनप्रसाद यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
 
कार्यक्रम में सदर विधानसभा के पूर्व विधायक नागेंद्र प्रसाद (मुन्ना यादव), पूर्व प्रधानाचार्य माता प्रसाद पांडेय, प्रधानपति ओमप्रकाश जायसवाल, मुन्ना मिश्र, जीतलाल यादव, सोहनलाल सरोज के अलावा आयोजन समिति के उपाध्यक्ष राकेश यादव, सचिव अमरेश यादव आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel