पुत्री की हत्या मामले में शिकायत करने पहुंची मां ने पुलिस कर्मियों पर एसपी कार्यालय से भगाने का लगाया आरोप
- एसपी अभिनन्दन से पुत्री की हत्या का खुलासा करने के सम्बंध में मिलने के लिए पीड़ित मां काट रही एसपी कार्यालय का चक्कर- दो दिनों से एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद भी एस पी से नही मिलने दे रहे बिना सुविधा शुल्क के लिए गरीबों को नहीं मिल रहा न्याय
On

बस्ती। बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जोगिया में 03 माह पहले प्रीती पुत्री चिनगी प्रसाद की हत्या हुई थी प्रीति की हत्या कर शव को छिपाने का आरोप प्रीती के बाबा और चाचा पर पीड़ित मां माया देवी ने लगाई थी जिसके संबंध में सोनहा पुलिस ने मामला बढ़ता देख 17 दिन बाद प्रीती के मौत मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था जो मुकदमा संख्या - 325 / 2025 है । पीड़ित मां माया देवी प्रीति की हत्या का खुलासा करने और हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए 03 महीने से लगातार पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काट रही है।
लेकिन तीन महीना बीतने के बाद भी सोनहा पुलिस ने न तो प्रीती के हत्या का खुलासा कर पाई है और न ही हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई है । पीड़ित मां ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से प्रीती के हत्या मामले की खुलासा करने के लिए विवेचक बदलने की भी मांग की थी लेकिन पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा प्रीती के हत्या मामले में पीड़ित मां को न्याय दिलाने में पूरी तरह फेल है । पीड़ित मां माया देवी दिनांक - 20-03-2025 एवं 21-03-2025 को लगातार पुलिस अधीक्षक बस्ती कार्यालय में एसपी अभिनंदन से प्रीती के हत्या मामले में न्याय के लिए गई थी।
लेकिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों ने तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से नहीं मिलने दिया और कार्यालय के बाहर से ही पुलिस कर्मियों ने कहा कि तुम घर जाओ तुम्हारी पुत्री की हत्या मामले में जांच चल रही है जल्द ही हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और मामले का खुलासा सोनहा पुलिस करेगी । पीड़ित मां ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों का उद्देश्य है कि मामले का खुलासा न हो । पीड़िता ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों की रवैया ऐसी ही रही तो पीड़ितों को न्याय कैसे मिलेगा ?और बस्ती पुलिस से पीड़ितों का विश्वास खत्म हो जाएगा ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Mar 2025 14:49:37
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List