प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां अधिकारी समय से करें पूर्ण- नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर

मंडलायुक्त ने किया समीक्षा बैठक

प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां अधिकारी समय से करें पूर्ण- नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर बाल कृष्ण त्रिपाठी ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष में सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में किये गये कार्योें से सम्बन्धित आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के समीक्षा बैठक किया।

बैठक के दौरान नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष में सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में किये गये कार्योें को जनसामान्य को अवगत कराया जाना है,इस संबंध में आगामी 25, 26 एवं 27 मार्च, 2025 को सभी जनपद में समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी देने का निर्णय लिया गया है।

इस कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारी अपनी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लें, कार्यक्रम को दिव्य व भव्य तरीके से आयोजित किया जाना है। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में कार्यक्रम के तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई विशेष लघु फिल्म का प्रदर्शन, महाकुम्भ प्रयागराज 2025 के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन एवं विकास, पुस्तिका का विमोचन मा. मंत्री जी द्वारा किया जायेगा, केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित विभागों द्वारा जनपद स्तर पर प्रदर्शनी पंचायत रिसोर्स सेन्टर विकास भवन में लगायी जायेगी।

केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की अवधि में जनपद में लोकार्पित एवं शिलान्यास की गयी समस्त परियोजनाओं के शिलापट्ट की विशेष प्रदर्शनी लगायी जायेगी। त्रिदिवसीय मेले में प्रत्येक दिन थीम आधारित विचार गोष्ठी/संवाद सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा। अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओ०डी०ओ०पी०, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय (समाज कल्याण, पेंशन, राशन आदि) थीम पर होने वाले इन विचार सत्रों में संबंधित क्षेत्रों के ख्यातिलब्ध जनों को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जायेगा।

इस दौरान विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम अजय, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण ध् टूलकिट योजना, दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल, उपकरण आदि का वितरण, प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अप्रैन्टिसशिप योजना आदि से अनाच्छादित पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(रोहित यादव) सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel