डा० प्रवीण कुमार पटेल के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए बचाव में जुटे अधीक्षक

- फार्मासिस्ट के सहारे संचालित हो रहा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हलुआ के मामले में चल रहा लीपापोती आनन - फानन में सीएचसी गौर मे अटैच कराने की तैयारी में जुटे डा० प्रवीण कुमार पटेल

डा० प्रवीण कुमार पटेल के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए बचाव में जुटे अधीक्षक

बस्ती। बस्ती जिले में स्वास्थ्य विभाग में इस तरह भ्रष्टाचार चल रहा है ताजा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर के अंतर्गत हलुआ बाजार में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी से गायब डा० प्रवीण कुमार पटेल के होने पर फार्मासिस्ट के सहारे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हलुआ का संचालन हो रहा है और फार्मासिस्ट के द्वारा मरीजो का इलाज किया जा रहा है । ड्यूटी से गायब डा० प्रवीण कुमार पटेल के खिलाफ कार्रवाई करने क बजाए बचाव में सीएचसी गौर अधीक्षक डा० जयप्रकाश कुशवाहा लगे हैं ।
 
सूत्रों की माने तो डा० प्रवीण कुमार पटेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलुवा से लगातार डियूटी से गायब रहते हैं और महीने में दो-तीन बार पीएचसी पर आकर उपस्थिति रजिस्ट्रर हस्ताक्षर बनाकर चले जाते हैं । मीडिया टीम ने पड़ताल किया था तो पता चला था कि सूत्रों से मिली जानकारी सत्य मिली थी। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हलुआ पर दिनांक - 18-03-2025 दिन मंगलवार को 03 कर्मचारी उपस्थित मिले थे जिसमें फार्मासिस्ट , लैब  टेक्निशन , वार्ड ब्वॉय कार्य करते मिले थे ।
 
डॉ प्रवीण कुमार पटेल के द्वारा लगातार ड्यूटी से गायब रहने के कारण मरीजों को बेहतर / समुचित इलाज नही हो पा रहा है और गरीब रोगियों को बेहतर / समुचित इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है । प्राइवेट अस्पतालों / नर्सिंग-होम में मजबूर होकर गरीबों को इलाज करवाना पड़ रहा है । इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हलुआ प्रभारी डा० प्रवीण कुमार पटेल से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा था तो डा० प्रवीण कुमार पटेल ने फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा था ।
 
प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हलुआ पर ड्यूटी से गायब डा० प्रवीण कुमार पटेल अधीक्षक डा० जयप्रकाश कुशवाहा से दुरंभि संधि करके मनचाहा डियूटी पीएचसी हलुआ से सीएचसी गौर करना चाह रहे हैं सोशल मीडिया पर ड्यूटी से गायब रहने की वायरल होते ही डॉ प्रवीण कुमार पटेल सीएचसी गौर पर अटैच कराकर कार्रवाई से बचने के लिए तैयारी में जुटे हैं । सूत्रों की माने तो अधीक्षक डा० जयप्रकाश कुशवाहा ने डा०प्रवीण कुमार पटेल को सीएचसी गौर पर अटैच करने की तैयारी में जुटे हैं । अब देखना है कि पीएचसी हलुआ पर तैनात  डा० प्रवीण कुमार पटेल के खिलाफ कोई कार्यवाही हो पाती है या जुगाड़ लगा कर मामले को रफा- दफा कर दिया जाता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel